{"_id":"68c45f60abe21df17d05ebbf","slug":"leopard-took-away-german-shepherd-dog-in-chinakhan-area-almora-news-c-232-1-ha11012-133643-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: चीनाखान मोहल्ले में जर्मन शैफर्ड कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: चीनाखान मोहल्ले में जर्मन शैफर्ड कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ
विज्ञापन

विज्ञापन
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के विभिन्न स्थानों में तेंदुए के दिखने से लोगों में दहशत है। चीनाखान मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक जर्मन शैफर्ड कुत्ते को तेंदुआ उठा ले गया। इसके बाद से लोगों में डर और बढ़ गया है। लोगों ने वन विभाग से नियमित गश्त करने की मांग की है।
अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार, नंदा देवी, उप्रेती खोला, बिष्टाकूड़ा, गोपालधारा, चीनाखान, धारानौला,चीनाखान सहित कई अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। उप्रेती खोला में दो तेंदुए एक साथ दिखे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उप्रेती खोला मोहल्ला नंदा देवी मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। दो दिन पूर्व उप्रेती खोला क्षेत्र में तेंदुए ने एक कुत्ते का भी शिकार किया है, जिससे लोगों में और अधिक भय का माहौल बना हुआ है।
इस घटना से नागरिकों में डर और गहरा गया है। विशेषकर शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। चीनाखान मोहल्ले में देवकीनंदन जोशी फार्मासिस्ट महिला अस्पताल के जर्मन शैफर्ड कुत्ते को शुक्रवार की सुबह पांच बजे तेंदुआ उठाकर ले गया। महानगर कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि तेंदुओं से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को खतरा हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
घरों के आसपास उगी हैं बड़ी-बड़ी झाड़ियां
अल्मोड़ा। नगर में घरों के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। इस कारण तेंदुओं को छुपने के लिए जगह मिल जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह नगर निगम से झाड़ियों को साफ करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी झाड़ियों को साफ नहीं किया जा रहा है। संवाद
इनसेट कोट-
लोगों से अपील है कि अपने घरों के आस-पास उगी झाड़ियों को साफ करें। जिन स्थानों पर तेंदुए के दिखने की शिकायत मिल रही है। उन स्थानों पर लगातार गश्त की जा रही है।
दीपक सिंह, डीएफओ अल्मोड़ा।

Trending Videos
अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार, नंदा देवी, उप्रेती खोला, बिष्टाकूड़ा, गोपालधारा, चीनाखान, धारानौला,चीनाखान सहित कई अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। उप्रेती खोला में दो तेंदुए एक साथ दिखे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उप्रेती खोला मोहल्ला नंदा देवी मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। दो दिन पूर्व उप्रेती खोला क्षेत्र में तेंदुए ने एक कुत्ते का भी शिकार किया है, जिससे लोगों में और अधिक भय का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना से नागरिकों में डर और गहरा गया है। विशेषकर शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। चीनाखान मोहल्ले में देवकीनंदन जोशी फार्मासिस्ट महिला अस्पताल के जर्मन शैफर्ड कुत्ते को शुक्रवार की सुबह पांच बजे तेंदुआ उठाकर ले गया। महानगर कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि तेंदुओं से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को खतरा हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
घरों के आसपास उगी हैं बड़ी-बड़ी झाड़ियां
अल्मोड़ा। नगर में घरों के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। इस कारण तेंदुओं को छुपने के लिए जगह मिल जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह नगर निगम से झाड़ियों को साफ करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी झाड़ियों को साफ नहीं किया जा रहा है। संवाद
इनसेट कोट-
लोगों से अपील है कि अपने घरों के आस-पास उगी झाड़ियों को साफ करें। जिन स्थानों पर तेंदुए के दिखने की शिकायत मिल रही है। उन स्थानों पर लगातार गश्त की जा रही है।
दीपक सिंह, डीएफओ अल्मोड़ा।