{"_id":"6956bab2e0771f66a904adb8","slug":"panic-due-to-the-activity-of-two-leopards-in-malla-kholta-almora-news-c-232-1-alm1002-138248-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: मल्ला खोल्टा में दो तेंदुओं की सक्रियता से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: मल्ला खोल्टा में दो तेंदुओं की सक्रियता से दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
मल्ला खोल्टा में सीसीटीवी मेें कैद हुआ तेंदुआ। स्रोत- जागरूक पाठक
विज्ञापन
अल्मोड़ा। अब नगर के बीचोंबीच मल्ला खोल्टा मोहल्ले में सीसीटीवी में दो तेंदुए नजर आने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। बुधवार रात करीब दो बजे तेंदुओं की गुर्राहट सुनाई देने से क्षेत्र के लोग खौफ में आ गए।
सीसीटीवी में कैद तेंदुए माल रोड से महज 100 मीटर की दूरी पर चहलकदमी करते नजर आए। हालात ये है कि अब शाम होेते ही रास्ते पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों ने वन विभाग से जल्द तेंदुए की दहशत से उन्हें निजात दिलाने की मांग उठाई है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार जिले भर में गश्त कर लोगों को वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने लोगों से तेंदुए दिखाई देने पर फौरन इसकी सूचना विभाग को देने की अपील की है।
संजय नयाल
Trending Videos
सीसीटीवी में कैद तेंदुए माल रोड से महज 100 मीटर की दूरी पर चहलकदमी करते नजर आए। हालात ये है कि अब शाम होेते ही रास्ते पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों ने वन विभाग से जल्द तेंदुए की दहशत से उन्हें निजात दिलाने की मांग उठाई है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार जिले भर में गश्त कर लोगों को वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने लोगों से तेंदुए दिखाई देने पर फौरन इसकी सूचना विभाग को देने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय नयाल

कमेंट
कमेंट X