{"_id":"68c5b2bc21f61467d006df8c","slug":"student-returning-from-school-injured-in-car-accident-almora-news-c-231-1-bgs1001-118499-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: स्कूल से लौट रहा छात्र कार की टक्कर से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: स्कूल से लौट रहा छात्र कार की टक्कर से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बागेश्वर। बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग में स्कूल से लौट रहे छात्र को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र को चोटें आई। घायल छात्र का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
शनिवार को राज चंद्र जोशी (16) पुत्र प्रकाश चंद्र जोशी निवासी फल्यांटी स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर को जा रहा था। इस दौरान बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग में बिजोरी के समीप कार ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
सूचना के बाद छात्र के परिजन भी जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां छात्र का उपचार किया गया। डॉ. गिरिजा शंकर जोशी नें बताया कि छात्र के पैर में फ्रैक्चर है।
उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मामले में कोई शिकायत या तहरीर नहीं मिली है।

Trending Videos
शनिवार को राज चंद्र जोशी (16) पुत्र प्रकाश चंद्र जोशी निवासी फल्यांटी स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर को जा रहा था। इस दौरान बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग में बिजोरी के समीप कार ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद छात्र के परिजन भी जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां छात्र का उपचार किया गया। डॉ. गिरिजा शंकर जोशी नें बताया कि छात्र के पैर में फ्रैक्चर है।
उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मामले में कोई शिकायत या तहरीर नहीं मिली है।