{"_id":"68c30fa5750acdae06050672","slug":"student-union-elections-will-be-held-on-september-27-in-soban-singh-jeena-university-almora-news-c-8-hld1014-634722-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: सोबन सिंह जीना विवि में 27 सितंबर को होगा छात्रसंघ चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: सोबन सिंह जीना विवि में 27 सितंबर को होगा छात्रसंघ चुनाव
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। विवि छात्रसंघ चुनाव समिति ने 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव और नौ अक्तूबर को छात्र महासंघ का चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
बृहस्पतिवार को एसएसजे विवि के कुलपति कार्यालय में छात्र संघ चुनाव के संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें चारों परिसर के निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और कुलानुशासकों ने हिस्सा लिया। बैठक में छात्रसंघ, महासंघ चुनाव, प्रवेश, परिचय पत्र, पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची, प्रत्याशी, परीक्षाफल से संबंधित प्रकरण, चुनाव अधिसूचना आदि विषयों पर चर्चा हुई। छात्रसंघ चुनाव संयोजक प्रो. बिष्ट ने परिसर प्रभारियों को चुनाव से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालयों से भी जल्द इन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने छात्रसंघ चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज शाह, वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर चंद्र जोशी, प्रो. डीके भट्ट, प्रो. गिरीश चंद्र साह, डॉ. धनी आर्या आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
बृहस्पतिवार को एसएसजे विवि के कुलपति कार्यालय में छात्र संघ चुनाव के संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें चारों परिसर के निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और कुलानुशासकों ने हिस्सा लिया। बैठक में छात्रसंघ, महासंघ चुनाव, प्रवेश, परिचय पत्र, पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची, प्रत्याशी, परीक्षाफल से संबंधित प्रकरण, चुनाव अधिसूचना आदि विषयों पर चर्चा हुई। छात्रसंघ चुनाव संयोजक प्रो. बिष्ट ने परिसर प्रभारियों को चुनाव से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालयों से भी जल्द इन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने छात्रसंघ चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज शाह, वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर चंद्र जोशी, प्रो. डीके भट्ट, प्रो. गिरीश चंद्र साह, डॉ. धनी आर्या आदि मौजूद रहे।