Almora News: अब अंकों के साथ प्रगति रिपोर्ट पर होगा विद्यार्थियों का मूल्यांकन
अल्मोड़ा के माध्यमिक विद्यालयों में अब छात्रों का मूल्यांकन केवल अंकों के बजाय समग्र प्रगति रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।
विस्तार
अल्मोड़ा के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन अंकों के अलावा उनकी समग्र प्रगति रिपोर्ट के आधार पर होगा। अभी तक माध्यमिक विद्यार्थियों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन केवल अंकों के आधार पर ही होता था। प्रगति रिपोर्ट में शिक्षक छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक सोच पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने विचार लिखेंगे।
जिले में 263 राजकीय और 33 अशासकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में करीब 50 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन अंकों के आधार पर होता है। नई शिक्षा नीति के तहत अब एनसीईआरटी की ओर से विकसित की गई समग्र प्रगति रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन होगा। इस रिपोर्ट में शिक्षक छात्र-छात्राओं का साल भर की संज्ञानात्मक, भावनात्मक और सृजनात्मक सोच पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने विचार लिखेंगे। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले 11 विकासखंडों में एक-एक विद्यालय को चुना गया है। विकासखंड स्तर पर एक नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। जो विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की समग्र प्रगति रिपोर्ट विभाग को भेजेगी। विभाग के मुताबिक, यह व्यवस्था नए सत्र में जिले के अन्य माध्यमिक विद्यालयों में भी शुरू करने की योजना है। संवाद
शिक्षक प्रधानाचार्य को सौंपेंगे रिपोर्ट
रिपोर्ट में विद्यार्थी के शारीरिक और मानसिक स्थिति का भी वर्णन होगा। बच्चा अपने सहपाठियों और शिक्षकों से कैसा व्यवहार करता है, इसका भी जिक्र इस प्रगति रिपोर्ट में शामिल है। छात्र-छात्राएं भेदभाव का शिकार न हो इसके लिए शिक्षक समग्र प्रगति रिपोर्ट को प्रधानाचार्य को देंगे। प्रधानाचार्य स्वयं इस पर मंथन कर अंतिम निर्णय लेंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत एनसीईआरटी की ओर से समग्र प्रगति रिपोर्ट तैयार की गई है। यह विद्यार्थियों संपूर्ण सकारात्मक पहल है। - डॉ. रवि मेहता, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा

कमेंट
कमेंट X