{"_id":"68c5b1ca4dd224aba300e8e5","slug":"the-ambulance-stationed-at-phc-saraikhet-is-out-of-order-since-one-year-almora-news-c-232-1-ha11012-133698-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: पीएचसी सराईखेत में तैनात एंबुलेंस एक साल से खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: पीएचसी सराईखेत में तैनात एंबुलेंस एक साल से खराब
विज्ञापन

सराईखेत में खराब पड़ी एंबुलेंस। स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
स्याल्दे (अल्मोड़ा)। पीएचसी सराईखेत में तैनात एंबुलेंस पिछले एक साल से खराब पड़ी हुई है। इसके बाद भी इसे ठीक करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। मजबूरी में लोगों को टैक्सी वाहन बुक कराकर हायर सेंटर जाना पड़ रहा है।
सराईखेत में तैनात एंबुलेंस का लाभ अल्मोड़ा और पौढ़ी गांव के लोगों को मिलता है। एंबुलेंस के खराब होने से दोनों गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। लोगों का कहना है कि प्रसव पीड़िताओं को टैक्सी वाहन बुक कर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक है वह तो वाहन बुक कराकर आसानी से मरीजों को अस्पताल पहुंचा देते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
लोगों ने सरकार से एंबुलेंस को ठीक कर सेवा सुचारू करने की मांग की है। मसमोली के पूर्व ग्राम प्रधान प्रताप सिंह और उत्तराखंड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा, पूर्व बीडीसी सदस्य विजय उनियाल ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है।
--
सल्ट से मंगानी पड़ती है एंबुलेंस
रात के वक्त जब टैक्सी चालकों के फोन बंद हो जाते हैं। लोगों को मजबूरी सल्ट से एंबुलेंस मंगानी पड़ती है। जिसे सराईखेत पहुंचने में काफी समय लग जाता है। कई बार रोगी या प्रसव पीड़िता की स्थिति और अधिक खराब हो जाती है। लोगों ने सराईखेत अस्पताल के लिए शीघ्र नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की है।
कोट
पहले एंबुलेंस खराब हो गई थी जिसे ठीक करा दिया गया था। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर समाधान के प्रयास किए जाएंगे। - डॉ. एसके विश्वास, पीएचसी प्रभारी देघाट

Trending Videos
सराईखेत में तैनात एंबुलेंस का लाभ अल्मोड़ा और पौढ़ी गांव के लोगों को मिलता है। एंबुलेंस के खराब होने से दोनों गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। लोगों का कहना है कि प्रसव पीड़िताओं को टैक्सी वाहन बुक कर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक है वह तो वाहन बुक कराकर आसानी से मरीजों को अस्पताल पहुंचा देते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने सरकार से एंबुलेंस को ठीक कर सेवा सुचारू करने की मांग की है। मसमोली के पूर्व ग्राम प्रधान प्रताप सिंह और उत्तराखंड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा, पूर्व बीडीसी सदस्य विजय उनियाल ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है।
सल्ट से मंगानी पड़ती है एंबुलेंस
रात के वक्त जब टैक्सी चालकों के फोन बंद हो जाते हैं। लोगों को मजबूरी सल्ट से एंबुलेंस मंगानी पड़ती है। जिसे सराईखेत पहुंचने में काफी समय लग जाता है। कई बार रोगी या प्रसव पीड़िता की स्थिति और अधिक खराब हो जाती है। लोगों ने सराईखेत अस्पताल के लिए शीघ्र नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की है।
कोट
पहले एंबुलेंस खराब हो गई थी जिसे ठीक करा दिया गया था। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर समाधान के प्रयास किए जाएंगे। - डॉ. एसके विश्वास, पीएचसी प्रभारी देघाट