{"_id":"694ed613857309956a0d43bd","slug":"805-villagers-benefited-from-the-camp-136-complaints-were-resolved-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121000-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: 805 ग्रामीणों को मिला शिविर का लाभ, 136 शिकायतों का हुआ निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: 805 ग्रामीणों को मिला शिविर का लाभ, 136 शिकायतों का हुआ निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 27 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। प्रदेश सरकार की जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार पहल के तहत राजकीय इंटर कॉलेज बनलेख और न्याय पंचायत पिंगलो के गलई मैदान में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 805 नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 136 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
शुक्रवार को जीआईसी बनलेख में सीडीओ आरसी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, सिंचाई, आपदा और वन्यजीव क्षति से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। सीडीओ ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। गरुड़ ब्लॉक की न्याय पंचायत पिंगलो के गलई मैदान में एसडीएम वैभव कांडपाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास और जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर के बाद अधिकारियों ने गांव का भ्रमण किया। शिविरों में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई गईं। 185 शिकायतों में से 136 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों से तय समय के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
Trending Videos
शुक्रवार को जीआईसी बनलेख में सीडीओ आरसी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, सिंचाई, आपदा और वन्यजीव क्षति से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। सीडीओ ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। गरुड़ ब्लॉक की न्याय पंचायत पिंगलो के गलई मैदान में एसडीएम वैभव कांडपाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास और जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर के बाद अधिकारियों ने गांव का भ्रमण किया। शिविरों में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई गईं। 185 शिकायतों में से 136 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों से तय समय के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X