{"_id":"69765067d0316f06cb059689","slug":"rain-and-snowfall-are-affecting-health-increasing-number-of-patients-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121768-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बारिश-बर्फबारी का सेहत पर पड़ रहा असर, बढ़ रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बारिश-बर्फबारी का सेहत पर पड़ रहा असर, बढ़ रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बागेश्वर। जिले में बारिश और बर्फबारी के बाद सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है। लोगों की सेहत पर भी मौसम में हुए बदलाव का असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी बंद होने के बावजूद इमरजेंसी में 73 मरीज जांच कराने पहुंचे। चिकित्सक लोगाें को ठंड से बचाव करने की सलाह दे रहे हैं।
विगत दिनों हुई बर्फबारी का असर अब भी हो रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में हुए हिमपात के बाद सर्द हवाएं तेज हो गई हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ-साथ श्वास और एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है। रविवार को अवकाश के चलते ओपीडी बंद रही, जिसके चलते मरीजों ने इमरजेंसी में जांच कराई। आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ. तनु ने बताया कि खांसी और बुखार की दिक्कत वाले मरीजों की संख्या अधिक थी।
ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्ग और बच्चों की सेहत पर अधिक असर पड़ रहा है। पेट संबंधी दिक्कत के मरीज भी आए थे। सीएमएस डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि ओपीडी के बंद रहने के दौरान मरीजों की जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक तैनात रहते हैं। बताया कि बदलते मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
विगत दिनों हुई बर्फबारी का असर अब भी हो रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में हुए हिमपात के बाद सर्द हवाएं तेज हो गई हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ-साथ श्वास और एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है। रविवार को अवकाश के चलते ओपीडी बंद रही, जिसके चलते मरीजों ने इमरजेंसी में जांच कराई। आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ. तनु ने बताया कि खांसी और बुखार की दिक्कत वाले मरीजों की संख्या अधिक थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्ग और बच्चों की सेहत पर अधिक असर पड़ रहा है। पेट संबंधी दिक्कत के मरीज भी आए थे। सीएमएस डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि ओपीडी के बंद रहने के दौरान मरीजों की जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक तैनात रहते हैं। बताया कि बदलते मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

कमेंट
कमेंट X