{"_id":"694edbaaecbaa0688b0343a5","slug":"a-drinking-water-scheme-will-be-made-for-meladungri-helipad-with-an-expenditure-of-rs-1050-lakh-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120978-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: मेलाडुंगरी हेलीपैड के लिए 10.50 लाख से बनेगी पेयजल योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: मेलाडुंगरी हेलीपैड के लिए 10.50 लाख से बनेगी पेयजल योजना
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। गरुड़ के मेलाडुंगरी हेलीपैड पर आने वाले यात्रियों और वहां तैनात कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हेलीपैड में पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के लिए शासन ने नई पेयजल योजना को मंजूरी दे दी है। करीब 10.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस योजना का निर्माण पूरा होने के बाद हेलीपैड पर पेयजल की आपूर्ति सुचारू होगी।
वर्तमान में मेलाडुंगरी हेलीपैड के लिए पेयजल की अलग से लाइन नहीं है। हेलीपैड में मेलाडुंगरी गांव की पेयजल योजना से ही आपूर्ति की जाती है जिसके चलते हेलीपैड पर पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होती है। इससे यात्रियों और सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव की पेयजल लाइन से हेलीपैड में पेयजल आपूर्ति करने से ग्रामीणों को भी अपने हिस्से के पानी में कटौती का सामना करना पड़ता है। अब विभाग ने हेलीपैड में पेयजल आपूर्ति के लिए अलग पेयजल टैंक और लाइन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। नई योजना बनने से गांव की लाइन पर पड़ रहा अतिरिक्त भार खत्म हो जाएगा। हेलीपैड में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता होने से यात्रियों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
....कोट
हेलीपैड के लिए अलग पेयजल योजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी। नई योजना के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेयजल लाइन का निर्माण किया जाएगा। पेयजल योजना का निर्माण होने के बाद कर्मचारियों और यात्रियों को 24 घंटे पानी मिलेगा। -विपिन कुमार रवि, ईई जल निगम बागेश्वर
Trending Videos
वर्तमान में मेलाडुंगरी हेलीपैड के लिए पेयजल की अलग से लाइन नहीं है। हेलीपैड में मेलाडुंगरी गांव की पेयजल योजना से ही आपूर्ति की जाती है जिसके चलते हेलीपैड पर पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होती है। इससे यात्रियों और सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव की पेयजल लाइन से हेलीपैड में पेयजल आपूर्ति करने से ग्रामीणों को भी अपने हिस्से के पानी में कटौती का सामना करना पड़ता है। अब विभाग ने हेलीपैड में पेयजल आपूर्ति के लिए अलग पेयजल टैंक और लाइन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। नई योजना बनने से गांव की लाइन पर पड़ रहा अतिरिक्त भार खत्म हो जाएगा। हेलीपैड में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता होने से यात्रियों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
....कोट
हेलीपैड के लिए अलग पेयजल योजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी। नई योजना के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेयजल लाइन का निर्माण किया जाएगा। पेयजल योजना का निर्माण होने के बाद कर्मचारियों और यात्रियों को 24 घंटे पानी मिलेगा। -विपिन कुमार रवि, ईई जल निगम बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X