{"_id":"692c95ebd80ac1961c020266","slug":"bhandara-in-harju-temple-today-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120355-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: हरज्यू मंदिर में भंडारा आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: हरज्यू मंदिर में भंडारा आज
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। खुनौली के हरज्यु मंदिर थकलाट में आयोजित बैसी पूजा का आज पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समापन होगा। ग्रामीण रविवार से ही भंडारे की तैयारी में जुट गए हैं।
हरज्यू मंदिर थकलाट में आयोजित बैसी पूजा में शनिवार की रात लोक वादक दिनेश राम ने देव डांगरों का आह्वाहन किया। देव डांगरों ने अवतरित होकर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों ने नवमी की रात विशेष लोक पारंपरिक पूजा का आयोजन किया। रविवार की सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना कर दोपहर की आरती की गई। पुजारी गणेश कांडपाल ने बताया कि 11 दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न किया जाएगा। ग्राम प्रधान जया देवी ने क्षेत्र के लोगों से भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
Trending Videos
हरज्यू मंदिर थकलाट में आयोजित बैसी पूजा में शनिवार की रात लोक वादक दिनेश राम ने देव डांगरों का आह्वाहन किया। देव डांगरों ने अवतरित होकर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों ने नवमी की रात विशेष लोक पारंपरिक पूजा का आयोजन किया। रविवार की सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना कर दोपहर की आरती की गई। पुजारी गणेश कांडपाल ने बताया कि 11 दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न किया जाएगा। ग्राम प्रधान जया देवी ने क्षेत्र के लोगों से भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन