{"_id":"692c97c1f4efb65332016c0d","slug":"amit-went-missing-from-kotmanya-market-on-november-25-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120352-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: 25 नवंबर को कोटमन्या बाजार से लापता हो गया था अमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: 25 नवंबर को कोटमन्या बाजार से लापता हो गया था अमित
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
अमित कुमार। फाइल फोटो
विज्ञापन
कांडा (बागेश्वर)। बनेगांव के युवक का शव मिलने से परिवार में मातम है। मृतक युवक बारात में गया था। कोटमन्या तक बारात के साथ चलने के बाद वह गायब हो गया था। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। रविवार को उसका शव कोटमन्या के जंगल से बरामद हुआ है।
25 नवंबर को तहसील क्षेत्र के बनेगांव से बारात पिथौरागढ़ जिले के कोटगाड़ी के चन्याठी गांव में गई थी। बरात में अमित कुमार (26) पुत्र साधो राम भी गया था। कांडा के एसओ दिनेश पंत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के अनुसार युवक कोटमन्या बाजार तक बरात के साथ था, वहां से वह बरात में नहीं गया जिस गांव में बरात गई थी। वह वहीं रुक गया उसकी बहन का ससुराल था। भाई को बारात में नहीं देखकर उसने मायके फोन किया। युवक के अचानक गायब होने से परिजन परेशान हो गए। उन्होंने रिश्तेदारों के यहां पता करवाया। कहीं से जानकारी नहीं मिलने पर युवक के चाचा भरत रात ने बेड़ीनाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया। ग्राम प्रधान कुंती देवी ने बताया कि अमित मुंबई के होटल में काम करता था। परिवार में उसके पिता के अलावा माता बंसती देवी और बड़ा भाई है। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई बेड़ीनाग पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
Trending Videos
25 नवंबर को तहसील क्षेत्र के बनेगांव से बारात पिथौरागढ़ जिले के कोटगाड़ी के चन्याठी गांव में गई थी। बरात में अमित कुमार (26) पुत्र साधो राम भी गया था। कांडा के एसओ दिनेश पंत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के अनुसार युवक कोटमन्या बाजार तक बरात के साथ था, वहां से वह बरात में नहीं गया जिस गांव में बरात गई थी। वह वहीं रुक गया उसकी बहन का ससुराल था। भाई को बारात में नहीं देखकर उसने मायके फोन किया। युवक के अचानक गायब होने से परिजन परेशान हो गए। उन्होंने रिश्तेदारों के यहां पता करवाया। कहीं से जानकारी नहीं मिलने पर युवक के चाचा भरत रात ने बेड़ीनाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया। ग्राम प्रधान कुंती देवी ने बताया कि अमित मुंबई के होटल में काम करता था। परिवार में उसके पिता के अलावा माता बंसती देवी और बड़ा भाई है। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई बेड़ीनाग पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन