{"_id":"69502c845f018d95730825da","slug":"prd-jawan-on-duty-suffered-chest-pain-and-died-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121031-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: ड्यूटी आ रहे पीआरडी जवान के सीने में उठा दर्द, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: ड्यूटी आ रहे पीआरडी जवान के सीने में उठा दर्द, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। कोतवाली में तैनात पीआरडी जवान का आकस्मिक निधन हो गया। ड्यूटी को आते समय उनके सीने में तेज दर्द उठा। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पुलिस और युवा कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने शोक जताया है।
कपकोट के जाजर, ऐठाण निवासी हरीश राम (58) पुत्र श्याम राम कोतवाली बागेश्वर में तैनात थे। शुक्रवार की रात वह ड्यूटी के लिए आ रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा। वह जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
सूचना के बाद उनके साथी भी अस्पताल पहुंचे। फिजीशियन डॉ. सीएमएस भैसोड़ा ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान ही देर रात उनका निधन हो गया। कोतवाल अनिल उपाध्याय ने बताया कि रात को 10 बजे से उनकी ड्यूटी शुरू होती थी। ड्यूटी पर आने से पहले ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था।
दो साल बाद वह सेवानिवृत होने वाले थे। परिजनों के अनुसार इससे पहले भी उन्हें दिल का दौरा पड़ चुका था। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि ड्यूटी पर आते करीब नौ बजे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। सीओ अजय साह ने बताया कि पीआरडी जवान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Trending Videos
कपकोट के जाजर, ऐठाण निवासी हरीश राम (58) पुत्र श्याम राम कोतवाली बागेश्वर में तैनात थे। शुक्रवार की रात वह ड्यूटी के लिए आ रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा। वह जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद उनके साथी भी अस्पताल पहुंचे। फिजीशियन डॉ. सीएमएस भैसोड़ा ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान ही देर रात उनका निधन हो गया। कोतवाल अनिल उपाध्याय ने बताया कि रात को 10 बजे से उनकी ड्यूटी शुरू होती थी। ड्यूटी पर आने से पहले ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था।
दो साल बाद वह सेवानिवृत होने वाले थे। परिजनों के अनुसार इससे पहले भी उन्हें दिल का दौरा पड़ चुका था। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि ड्यूटी पर आते करीब नौ बजे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। सीओ अजय साह ने बताया कि पीआरडी जवान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X