{"_id":"6944406eb7dc806c5700e04e","slug":"taxi-operators-furious-over-non-payment-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120767-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: भुगतान नहीं होने से वाहन टैक्सी संचालकों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: भुगतान नहीं होने से वाहन टैक्सी संचालकों में रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। केदारेश्वर मैदान में आयोजित चेली-ब्वारी कौतिक समेत अन्य कार्यक्रमों का भुगतान नहीं होने से टैक्सी संचालकों में रोष है। आक्रोशित वाहन मालिकाें और चालकाें ने भराड़ी बाजार में प्रदर्शन कर जल्द भुगतान कराने की मांग की है।
टैक्सी संचालकाें का कहना है कि केदारेश्वर मैदान में आयोजित चेली-ब्वारी कार्यक्रम को एक साल से अधिक का समय बीत चुका है। कार्यक्रम में विकासखंड के कपकोट और दुगनाकुरी तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों से लोगों को लाने के लिए परिवहन वाहन लगाए गए थे। आज तक उसका भुगतान नहीं हुआ। पंचायत चुनाव और विगत दिनों हुई सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभा के लिए लगाए गए वाहनों का भी भुगतान लंबित है। कहा अगर जल्द लंबित भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर प्रवीण सिंह, नंदन प्रसाद, नंदन कोरंगा, मनोज साही, पप्पू वर्मा, दीवान तिरुवा, हरीश तिरुवा, गोकुल मेहता आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
टैक्सी संचालकाें का कहना है कि केदारेश्वर मैदान में आयोजित चेली-ब्वारी कार्यक्रम को एक साल से अधिक का समय बीत चुका है। कार्यक्रम में विकासखंड के कपकोट और दुगनाकुरी तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों से लोगों को लाने के लिए परिवहन वाहन लगाए गए थे। आज तक उसका भुगतान नहीं हुआ। पंचायत चुनाव और विगत दिनों हुई सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभा के लिए लगाए गए वाहनों का भी भुगतान लंबित है। कहा अगर जल्द लंबित भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर प्रवीण सिंह, नंदन प्रसाद, नंदन कोरंगा, मनोज साही, पप्पू वर्मा, दीवान तिरुवा, हरीश तिरुवा, गोकुल मेहता आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X