{"_id":"695653822ecb36b8e50d2e2e","slug":"44-families-in-tatasu-vidyapeeth-basti-got-relief-karnpryag-news-c-48-1-kpg1003-120334-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: टटासू, विद्यापीठ बस्ती में 44 परिवारों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: टटासू, विद्यापीठ बस्ती में 44 परिवारों को मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 01 Jan 2026 04:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉलोअप
अभी छह परिवारों को बनी हुई है पेयजल किल्लत
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। ग्राम पंचायत डिम्मर के टटासू, विद्यापीठ बस्ती में तीसरे दिन करीब 44 परिवारों को राहत मिली है लेकिन करीब छह परिवारों को अब भी दिक्कत बनी हुई है। इन छह परिवारों के घरों की लाइन चोक होने से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में लोग अन्य घरों से पानी जुटा रहे हैं।
विकासखंड के डिम्मर के टटासू और विद्यापीठ बस्ती में कई दिनों से अनियमित पेयजल आपूर्ति बनी हुई थी। ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को पेयजल टैंक और लाइन का निरीक्षण किया तो टैंक में कीचड़ और मलबा भरा मिला। ग्रामीणों ने दो दिनों तक टैंक की सफाई की और टूटी लाइनों को ठीक किया लेकिन विद्यापीठ आवासीय बस्ती की पेयजल लाइन चोक होने की वजह से छह परिवारों के यहां पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उपभोक्ता प्रकाश डिमरी, शैलेंद्र डिमरी, महेश चंद्र आदि ने बताया कि विगत 23 दिन से उनके यहां अनियमित पेयजल आपूर्ति बनी है। वहीं जल संस्थान के अवर अभियंता आशीष बर्त्वाल ने बताया कि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
Trending Videos
अभी छह परिवारों को बनी हुई है पेयजल किल्लत
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। ग्राम पंचायत डिम्मर के टटासू, विद्यापीठ बस्ती में तीसरे दिन करीब 44 परिवारों को राहत मिली है लेकिन करीब छह परिवारों को अब भी दिक्कत बनी हुई है। इन छह परिवारों के घरों की लाइन चोक होने से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में लोग अन्य घरों से पानी जुटा रहे हैं।
विकासखंड के डिम्मर के टटासू और विद्यापीठ बस्ती में कई दिनों से अनियमित पेयजल आपूर्ति बनी हुई थी। ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को पेयजल टैंक और लाइन का निरीक्षण किया तो टैंक में कीचड़ और मलबा भरा मिला। ग्रामीणों ने दो दिनों तक टैंक की सफाई की और टूटी लाइनों को ठीक किया लेकिन विद्यापीठ आवासीय बस्ती की पेयजल लाइन चोक होने की वजह से छह परिवारों के यहां पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उपभोक्ता प्रकाश डिमरी, शैलेंद्र डिमरी, महेश चंद्र आदि ने बताया कि विगत 23 दिन से उनके यहां अनियमित पेयजल आपूर्ति बनी है। वहीं जल संस्थान के अवर अभियंता आशीष बर्त्वाल ने बताया कि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X