{"_id":"68c4270475362ff42d0e53ed","slug":"a-devotee-died-due-to-deteriorating-health-in-rudranath-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-114751-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: रुद्रनाथ में तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालु की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: रुद्रनाथ में तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालु की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 12 Sep 2025 07:28 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गोपेश्वर। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की यात्रा पर आए एक तीर्थयात्री नवनील तेंग (34) की तबीयत बिगड़ गई। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग और पुलिस कर्मियों ने उसे 108 सेवा वाहन से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोपेश्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक तीर्थयात्री की रुद्रनाथ में तबीयत बिगड़ गई और एक होटल में वह बेहोश पड़ा है। वन विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। रात करीब साढ़े दस बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रद्धालु की पहचान लामापाले गांव, थाना सिलापाथर, आसाम निवासी नवनील तेंग (34) के रूप में हुई है। संवाद

Trending Videos
गोपेश्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक तीर्थयात्री की रुद्रनाथ में तबीयत बिगड़ गई और एक होटल में वह बेहोश पड़ा है। वन विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। रात करीब साढ़े दस बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रद्धालु की पहचान लामापाले गांव, थाना सिलापाथर, आसाम निवासी नवनील तेंग (34) के रूप में हुई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन