{"_id":"6966818f5c427b983e0782f7","slug":"a-resolution-was-taken-in-baragaon-that-liquor-would-not-be-sold-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-878377-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बड़ागांव में एक साथ लिया संकल्प, नहीं बिकने देंगे शराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बड़ागांव में एक साथ लिया संकल्प, नहीं बिकने देंगे शराब
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। विकासखंड ज्योतिर्मठ के बड़ागांव में महिलाओं ने सार्वजनिक कार्यों में शराब परोसने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उसपर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
बड़ागांव में मंगलवार को ग्रामीणों की प्रधान वीना देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई। गांव को नशामुक्त करने का सभी ने समर्थन किया। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि गांव के किसी भी मांगलिक व सार्वजनिक कार्यों में नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही कोई व्यक्ति नशा करके गांव में शांति व्यवस्था भंग करता है तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी जाएगी। कोई दुकान संचालक भी यदि शराब बेचता या परोसता पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियम का उल्लंघन करने पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और सामाजिक बहिष्कार भी होगा। सभी ने गांव को नशामुक्त करने की शपथ लीऔर गांव में रैली निकाली।