सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Uttarakhand Forest Fire in Valley of Flowers range situation being accessed from helicopter

Forest Fire: पांच दिन से धधक रहे फूलों की घाटी के जंगल, अब आसमानी मदद पर टिकी आस, हेलिकॉप्टर से देखे हालात

संवाद न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर(चमोली) Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 14 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
सार

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज में पुलना भ्यूंडार के सामने वाली पहाड़ी पर नौ जनवरी से आग धधक रही है।

Uttarakhand Forest Fire in Valley of Flowers range situation being accessed from helicopter
जंगल में आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फूलों की घाटी रेंज के पुलना भ्यूंडार जंगल में लगी आग बुझाने को अब आसमानी मदद की आस बची है, यानी बारिश, बर्फबारी या फिर हेली के जरिए ही इसे काबू किया जा सकता है। इसकी गंभीरता को देखते हुए शासन-प्रशासन भी क्षेत्र की स्थिति पर सेटेलाइट से नजर बनाए हुए है। इस पर काबू पाने के लिए मंगलवार को हेलिकॉप्टर से रेकी की गई। साथ ही ऊपर से पानी छिड़काव की संभावना तलाशी गई।

Trending Videos


नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज में पुलना भ्यूंडार के सामने वाली पहाड़ी पर नौ जनवरी से आग धधक रही है। वन विभाग की टीमों ने कई प्रयास कर लिए, लेकिन कठिन चट्टानी क्षेत्र होने से पहुंच नहीं पा रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को वन विभाग ने जिला प्रशासन से हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का अनुरोध किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शासन को मामले से अवगत कराया था। इसके बाद अब मंगलवार को हेलिकाप्टर से क्षेत्र की रेकी की गयी। सेटेलाइट इमेज से पता चला है कि आग फूलों की घाटी के दूसरी तरफ की पहाड़ी पर लगी है। करीब 15 हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की चपेट में है।

Uttarakhand: बड़कोट-चिन्यालीसौड़ में जल्द शुरू होगी हेली सेवा, चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस का संचालन भी होगा

वन संरक्षक आकाश वर्मा ने बताया कि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई के जंगल में आग लगी है। यह बेहद दुर्गम क्षेत्र है जहां पहुंचना काफी मुश्किल है। पाला और धुंध की भी चुनौती है। बर्फबारी और बारिश न होने के कारण जंगल शुष्क है। आग दूसरे क्षेत्रों में न पहुंचे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

पहले यूकाडा के हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का होगा प्रयास, जरूरत पर वायुसेना भी तैयार
वनाग्नि पर शासन में भी हलचल है। इसके लिए प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों से अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि नियंत्रण सुशांत पटनायक ने बताया कि पहले यूकाडा के हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद आवश्यकता पड़ी तो वायुसेना से मदद ली जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed