{"_id":"696e2241ab3d6d1a760e753a","slug":"babli-aarushi-first-in-the-race-chamoli-news-c-47-1-sdrn1001-116787-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: दौड़ में बबली-आरुषि व ऊंची कूद में हर्षिता रहीं प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: दौड़ में बबली-आरुषि व ऊंची कूद में हर्षिता रहीं प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 19 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- सांसद चैंपियनशिप में दूसरे दिन अंडर 14 आयु वर्ग की बालिकाओं की हुई प्रतियोगिता
गोपेश्वर। सांसद चैंपियनशिप ट्राॅफी के तहत सोमवार को अंडर 14 आयु वर्ग की बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में विभिन्न विधानसभाओं की खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया।
खेल मैदान गोपेश्वर में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिकाओं की 60 मीटर दौड़ में थराली की बबली प्रथम, बागेश्वर की गरिमा द्वितीय और कर्णप्रयाग की आरुषि तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में बदरीनाथ की आरुषि पहले, बागेश्वर की हर्षिता दूसरे, व कपकोट की खुशी धामी तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में थराली की हर्षिता प्रथम, बागेश्वर की हर्षिता द्वितीय, कर्णप्रयाग की महक तृतीय, लंबी कूद में थराली की शीतल प्रथम, बदरीनाथ की जान्हवी द्वितीय और कर्णप्रयाग की चांदनी तृतीय स्थान पर रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में कर्णप्रयाग प्रथम, थराली द्वितीय, बदरीनाथ तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो में बागेश्वर प्रथम, कपकोट द्वितीय और थराली तृतीय जबकि वॉलीबाल में बदरीनाथ प्रथम, बागेश्वर द्वितीय और कर्णप्रयाग तृतीय स्थान पर रहे। पिट्ठू में बागेश्वर प्रथम, कर्णप्रयाग द्वितीय और कपकोट तृतीय स्थान पर रहे। संचालन व्यायाम शिक्षक पृथ्वी सिंह रावत ने किया। निर्णायक मंडल में जयदीप झिंक्वाण, रघुनाथ बुटोला, विजय कंडेरी, विक्रम कठैत, सत्यदेव सिंह, संदीप कुमार, राजीव कंडारी, हरीश टम्टा, भरत सिंह शकुंतला, सुरेश राज, राकेश बिष्ट मौजूद रहे।
Trending Videos
गोपेश्वर। सांसद चैंपियनशिप ट्राॅफी के तहत सोमवार को अंडर 14 आयु वर्ग की बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में विभिन्न विधानसभाओं की खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया।
खेल मैदान गोपेश्वर में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिकाओं की 60 मीटर दौड़ में थराली की बबली प्रथम, बागेश्वर की गरिमा द्वितीय और कर्णप्रयाग की आरुषि तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में बदरीनाथ की आरुषि पहले, बागेश्वर की हर्षिता दूसरे, व कपकोट की खुशी धामी तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में थराली की हर्षिता प्रथम, बागेश्वर की हर्षिता द्वितीय, कर्णप्रयाग की महक तृतीय, लंबी कूद में थराली की शीतल प्रथम, बदरीनाथ की जान्हवी द्वितीय और कर्णप्रयाग की चांदनी तृतीय स्थान पर रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में कर्णप्रयाग प्रथम, थराली द्वितीय, बदरीनाथ तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो में बागेश्वर प्रथम, कपकोट द्वितीय और थराली तृतीय जबकि वॉलीबाल में बदरीनाथ प्रथम, बागेश्वर द्वितीय और कर्णप्रयाग तृतीय स्थान पर रहे। पिट्ठू में बागेश्वर प्रथम, कर्णप्रयाग द्वितीय और कपकोट तृतीय स्थान पर रहे। संचालन व्यायाम शिक्षक पृथ्वी सिंह रावत ने किया। निर्णायक मंडल में जयदीप झिंक्वाण, रघुनाथ बुटोला, विजय कंडेरी, विक्रम कठैत, सत्यदेव सिंह, संदीप कुमार, राजीव कंडारी, हरीश टम्टा, भरत सिंह शकुंतला, सुरेश राज, राकेश बिष्ट मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X