{"_id":"691dfd45f258356d7f0e24f4","slug":"black-barley-flour-and-rosemary-oil-are-selling-well-at-the-fair-karnpryag-news-c-5-1-drn1019-838480-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: मेले में खूब बिक रहा काले जौ का आटा और रोजमेरी का तेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: मेले में खूब बिक रहा काले जौ का आटा और रोजमेरी का तेल
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
गोपेश्वर। गौचर मेल में स्थानीय उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है। खासकर काले जौ का आटा और रोजमेरी के तेल की डिमांड बढ़ रही है। मेले में सहायता समूहाें ने स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एनवायरनमेंट रिसर्च एंड एजुकेशन (इन्हेरे) अल्मोड़ा और भूमियाल देवता स्वयं सहायता समूह रामणी नंदानगर मेले में लेमनग्रास व रोजमेरी का तेल व काले जौ के उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि काले जौ की खेती नंदानगर के रामणी और बूरा गांव में की जा रही है अन्य जिलों में यह फसल अब लुप्त हो गई है।
समूह की अध्यक्ष गुड्डी देवी ने बताया कि काले जौ के आटे की मांग अधिक है। वहीं, इन्हेरे की गीता बिष्ट ने बताया कि रोजमेरी का तेल की काफी डिमांड आ रही है। संवाद
इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एनवायरनमेंट रिसर्च एंड एजुकेशन (इन्हेरे) अल्मोड़ा और भूमियाल देवता स्वयं सहायता समूह रामणी नंदानगर मेले में लेमनग्रास व रोजमेरी का तेल व काले जौ के उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि काले जौ की खेती नंदानगर के रामणी और बूरा गांव में की जा रही है अन्य जिलों में यह फसल अब लुप्त हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समूह की अध्यक्ष गुड्डी देवी ने बताया कि काले जौ के आटे की मांग अधिक है। वहीं, इन्हेरे की गीता बिष्ट ने बताया कि रोजमेरी का तेल की काफी डिमांड आ रही है। संवाद