{"_id":"6970b1325f81a759540a2e00","slug":"financial-assistance-was-provided-to-the-injured-woman-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-120787-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: घायल महिला को दी आर्थिक सहायता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: घायल महिला को दी आर्थिक सहायता
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्णप्रयाग। सिमली गांव में वन विभाग की टीम ने गश्त शुरू कर दी है। टीम ने गांव के आसपास और पैदल रास्तों पर गश्त की और ग्रामीणों को जागरूक भी किया। वहीं टीम ने कल्यागाड़ पहुंचकर घायल महिला को आर्थिक सहायता दी।
मंगलवार को कल्यागाड़ के पास भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया था। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगलों में अकेले न जाने, घर के आसपास खाना न फेंकने और समूह में ही चारापत्ती को जाने के लिए कहा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द भालू को पकड़ने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि घायल महिला को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इस मौके पर वन दरोगा अर्जुन राणा, अनुभाग अधिकारी जमन सिंह नेगी और वन बीट अधिकारी प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मंगलवार को कल्यागाड़ के पास भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया था। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगलों में अकेले न जाने, घर के आसपास खाना न फेंकने और समूह में ही चारापत्ती को जाने के लिए कहा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द भालू को पकड़ने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि घायल महिला को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इस मौके पर वन दरोगा अर्जुन राणा, अनुभाग अधिकारी जमन सिंह नेगी और वन बीट अधिकारी प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X