{"_id":"6970c355bccd77355f0bd0b5","slug":"people-carrying-the-sacred-pot-reached-dimmer-from-pandukeshwar-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116814-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: गाडू घड़ा लेकर पांडुकेश्वर से डिम्मर पहुंचे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: गाडू घड़ा लेकर पांडुकेश्वर से डिम्मर पहुंचे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
आज नरेंद्रनगर के लिए होगा रवाना
वसंत पंचमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। वसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर राजदरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसी के तहत बुधवार को गाडू घड़ा लेकर डिमरी पंचायत के लोग पांडुकेश्वर से लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे। रात्रि विश्राम डिम्मर गांव में करने के बाद बृहस्पतिवार को ऋषिकेश होते हुए वे नरेंद्रनगर पहुंचेंगे।
गाडू घड़ा की परंपराओं का निर्वहन डिमरी पंचायत की ओर से किया जाता है। मंगलवार को नृसिंह मंदिर से डिमरी पंचायत के लोग गाडू घड़ा लेकर पांडुकेश्वर पहुंचे। बुधवार सुबह योगध्यान मंदिर और कुबेर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लोग गाडू घड़ा लेकर नृसिंह मंदिर होते हुए डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे। पांडुकेश्वर के कम्दी थोक के अध्यक्ष जगदीश पंवार ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में गाडू घड़ा की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें भोग लगाया गया। अब बृहस्पतिवार को गाडू घड़ा को नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान रामनारायण भंडारी, मनोरमा मेहता, कृष्णा भट्ट, विपिन पंवार और उत्तम मेहता आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
आज नरेंद्रनगर के लिए होगा रवाना
वसंत पंचमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। वसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर राजदरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसी के तहत बुधवार को गाडू घड़ा लेकर डिमरी पंचायत के लोग पांडुकेश्वर से लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे। रात्रि विश्राम डिम्मर गांव में करने के बाद बृहस्पतिवार को ऋषिकेश होते हुए वे नरेंद्रनगर पहुंचेंगे।
गाडू घड़ा की परंपराओं का निर्वहन डिमरी पंचायत की ओर से किया जाता है। मंगलवार को नृसिंह मंदिर से डिमरी पंचायत के लोग गाडू घड़ा लेकर पांडुकेश्वर पहुंचे। बुधवार सुबह योगध्यान मंदिर और कुबेर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लोग गाडू घड़ा लेकर नृसिंह मंदिर होते हुए डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे। पांडुकेश्वर के कम्दी थोक के अध्यक्ष जगदीश पंवार ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में गाडू घड़ा की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें भोग लगाया गया। अब बृहस्पतिवार को गाडू घड़ा को नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान रामनारायण भंडारी, मनोरमा मेहता, कृष्णा भट्ट, विपिन पंवार और उत्तम मेहता आदि लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X