{"_id":"6970b8edfcb73ff7480643b7","slug":"two-girls-disappeared-after-being-scolded-and-spent-the-night-in-a-parking-lot-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116813-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: डांट के डर गायब हुईं दो बच्चियां, रातभर पार्किंग में रहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: डांट के डर गायब हुईं दो बच्चियां, रातभर पार्किंग में रहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने एक घंटे में खोज निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। परिजनों की डांट के डर से दो बच्चियां मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गईं। परिजनों ने सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उनकी तलाश की तो एक घंटे बाद वह पार्किंग में ही मिलीं। वह डर के मारे रातभर वहीं छिपी रहीं। पुलिस ने दोनों बच्चियों को तलाशकर परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ज्योतिर्मठ में रहने वाले नेपाली मूल के परिजन कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां मंगलवार शाम से लापता हैं। उनको काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल पा रहा है। एक बच्ची की उम्र 11 साल और एक की छह साल है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद रावत ने तुरंत टीम के साथ बच्चियों की तलाश शुरू की। करीब साढ़े नौ बजे दोनों बच्चियां पंचवटी से मारवाड़ी जाने वाले पैदल मार्ग पर मिल गईं। एसएसआई विनोद रावत ने बताया कि बच्चियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कल शाम घर से पैसे लिए और चिप्स खा लिए थे। उसके बाद उन्हें डर लगा कि घर में डांट पड़ेगी, इसलिए वे रात को पार्किंग में खड़ी गाड़ी के पीछे छिप गईं और पूरी रात वहीं रहीं। पुलिस ने परिजनों को भी बच्चों के साथ प्यार से और समझदारी से पेश आने की सलाह दी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। परिजनों की डांट के डर से दो बच्चियां मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गईं। परिजनों ने सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उनकी तलाश की तो एक घंटे बाद वह पार्किंग में ही मिलीं। वह डर के मारे रातभर वहीं छिपी रहीं। पुलिस ने दोनों बच्चियों को तलाशकर परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ज्योतिर्मठ में रहने वाले नेपाली मूल के परिजन कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां मंगलवार शाम से लापता हैं। उनको काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल पा रहा है। एक बच्ची की उम्र 11 साल और एक की छह साल है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद रावत ने तुरंत टीम के साथ बच्चियों की तलाश शुरू की। करीब साढ़े नौ बजे दोनों बच्चियां पंचवटी से मारवाड़ी जाने वाले पैदल मार्ग पर मिल गईं। एसएसआई विनोद रावत ने बताया कि बच्चियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कल शाम घर से पैसे लिए और चिप्स खा लिए थे। उसके बाद उन्हें डर लगा कि घर में डांट पड़ेगी, इसलिए वे रात को पार्किंग में खड़ी गाड़ी के पीछे छिप गईं और पूरी रात वहीं रहीं। पुलिस ने परिजनों को भी बच्चों के साथ प्यार से और समझदारी से पेश आने की सलाह दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X