{"_id":"68c55de16ad637e4820828ee","slug":"for-teachers-we-will-sit-on-dharna-in-beo-and-office-from-15th-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-117733-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: शिक्षकों के लिए 15 से बीईओ और कार्यालय में देंगे धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: शिक्षकों के लिए 15 से बीईओ और कार्यालय में देंगे धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 13 Sep 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो-
एक अतिथि शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा हाईस्कूल बलाण
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। चमोली जिले के सबसे दूरस्थ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलाण की कक्षा छह से 10 तक की कक्षाएं पांच महीने से एक अतिथि शिक्षक के भरोसे संचालित हो रही हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर 15 सितंबर से बीईओ और सीईओ कार्यालय गोपेश्वर में धरने की चेतावनी दी।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलाण में छात्र संख्या 68 है। वर्ष 2011 में उच्चीकरण के बाद यहां पर दो स्थायी व एक अतिथि शिक्षक थे लेकिन अंतरमंडलीय स्थानांतरण के बाद यहां कार्यरत दोनों स्थायी शिक्षकाें का कुमाऊं स्थानांतरण हो गया। इस संबंध में पीटीए और ग्रामीणों ने बैठक की। पीटीए अध्यक्ष महाबीर सिंह, प्रधान खिलाप राम व बीडीसी मेंबर प्रदीप दानू ने बताया कि मार्च से यह विद्यालय एक अतिथि शिक्षक के भरोसे चल रहा है। मगर शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई गई। स्कूल का संपूर्ण प्रभार 20 किमी दूर इंटर कॉलेज घेस के प्रभारी प्रधानाचार्य को दिया गया लेकिन मांगों को लेकर कार्यरत प्रधानाचार्य ने प्रधानाचार्य के कार्यभार को छोड़ दिया है अब बलाण हाईस्कूल का प्रभार किसी के पास नहीं है। बैठक के बाद ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री व अपर निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन भेजकर विद्यालय में स्वीकृत सभी शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर 15 सितंबर से बीईओ और सीईओ कार्यालय में धरने की चेतावनी दी। बैठक में ममंद अध्यक्ष भागीरथी देवी, धनुली देवी, महिपाल सिंह, कलम राम, रणजीत राम, पुष्कर सिंह, आनी राम, राजेंद्र राम, गणेशी देवी, तुलसी देवी और धर्मा देवी आदि मौजूद रहे।
कोट
अंतरमंडलीय स्थानांतरण होने के बाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलाण में एक अतिथि शिक्षक ही कार्यरत है। एलटी में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है लेकिन यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। - योगेंद्र प्रसाद सेमवाल उप शिक्षाधिकारी देवाल।

Trending Videos
एक अतिथि शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा हाईस्कूल बलाण
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। चमोली जिले के सबसे दूरस्थ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलाण की कक्षा छह से 10 तक की कक्षाएं पांच महीने से एक अतिथि शिक्षक के भरोसे संचालित हो रही हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर 15 सितंबर से बीईओ और सीईओ कार्यालय गोपेश्वर में धरने की चेतावनी दी।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलाण में छात्र संख्या 68 है। वर्ष 2011 में उच्चीकरण के बाद यहां पर दो स्थायी व एक अतिथि शिक्षक थे लेकिन अंतरमंडलीय स्थानांतरण के बाद यहां कार्यरत दोनों स्थायी शिक्षकाें का कुमाऊं स्थानांतरण हो गया। इस संबंध में पीटीए और ग्रामीणों ने बैठक की। पीटीए अध्यक्ष महाबीर सिंह, प्रधान खिलाप राम व बीडीसी मेंबर प्रदीप दानू ने बताया कि मार्च से यह विद्यालय एक अतिथि शिक्षक के भरोसे चल रहा है। मगर शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई गई। स्कूल का संपूर्ण प्रभार 20 किमी दूर इंटर कॉलेज घेस के प्रभारी प्रधानाचार्य को दिया गया लेकिन मांगों को लेकर कार्यरत प्रधानाचार्य ने प्रधानाचार्य के कार्यभार को छोड़ दिया है अब बलाण हाईस्कूल का प्रभार किसी के पास नहीं है। बैठक के बाद ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री व अपर निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन भेजकर विद्यालय में स्वीकृत सभी शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर 15 सितंबर से बीईओ और सीईओ कार्यालय में धरने की चेतावनी दी। बैठक में ममंद अध्यक्ष भागीरथी देवी, धनुली देवी, महिपाल सिंह, कलम राम, रणजीत राम, पुष्कर सिंह, आनी राम, राजेंद्र राम, गणेशी देवी, तुलसी देवी और धर्मा देवी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
अंतरमंडलीय स्थानांतरण होने के बाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलाण में एक अतिथि शिक्षक ही कार्यरत है। एलटी में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है लेकिन यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। - योगेंद्र प्रसाद सेमवाल उप शिक्षाधिकारी देवाल।