{"_id":"696101fbb31ffbc14e077ff9","slug":"ghatak-xi-and-guptkashi-team-won-the-matches-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-120530-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: घातक एकादश और गुप्तकाशी की टीम ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: घातक एकादश और गुप्तकाशी की टीम ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए दो मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले हुए। इसमें पहला मुकाबला घातक एकादश और दूसरा गुप्तकाशी की टीम ने जीता।
पहला लीग मैच घातक एकादश और सीसी बौंरा के बीच खेला गया जिसमें घातक एकादश ने 15 ओवरों में 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसी बौरा कि टीम 102 रन ही बना पाई। इस तरह घातक एकादश की टीम ने मैच जीत लिया। घातक एकादश की टीम से 52 रन बनाने वाले तन्मय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मैच विश्वनाथ गुप्तकाशी और रुद्रा क्लब रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। रुद्रा क्लब रुद्रप्रयाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 109 रनों का लक्ष्य दिया जिसे गुप्तकाशी कि टीम ने 14 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुप्तकाशी की टीम से 3 विकेट लेने वाले प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य मनजीत रावत, दीपक नेगी, सूरज,पवन,भावेश, महावीर रावत, मोहित सती, मनोज आदि मौजूद रहे।
पोखरी कीटीम ने एक रन से जीता मैच
पोखरी। ग्राम पंचायत कांडई चंद्रशिला में आयोजित स्व. प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल में पोखरी और गुनियाला के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। इसमें पोखरी की टीम एक रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। नंदाकुंड मैदान में नवयुवक मंगल दल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पोखरी की टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 119 रन बनाए। मोंटी बिष्ट ने शानदार 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लक्ष्य हासिल करने उतरी गुनियाला की टीम निर्धारित ओवरों में 118 रन ही बना पाई। मोंटी बिष्ट मैन ऑफ द मैच बने। इस दौरान ज्येष्ठ उपप्रमुख ऊषा कंडारी, कनिष्ठ उपप्रमुख शिवलाल, ग्राम प्रधान भगत भंडारी, नवीन राणा, नवनीत किमोठी, पंकज नेगी, अंजना देवी, अरुणा देवी, गोदांबरी देवी आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले हुए। इसमें पहला मुकाबला घातक एकादश और दूसरा गुप्तकाशी की टीम ने जीता।
पहला लीग मैच घातक एकादश और सीसी बौंरा के बीच खेला गया जिसमें घातक एकादश ने 15 ओवरों में 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसी बौरा कि टीम 102 रन ही बना पाई। इस तरह घातक एकादश की टीम ने मैच जीत लिया। घातक एकादश की टीम से 52 रन बनाने वाले तन्मय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मैच विश्वनाथ गुप्तकाशी और रुद्रा क्लब रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। रुद्रा क्लब रुद्रप्रयाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 109 रनों का लक्ष्य दिया जिसे गुप्तकाशी कि टीम ने 14 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुप्तकाशी की टीम से 3 विकेट लेने वाले प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य मनजीत रावत, दीपक नेगी, सूरज,पवन,भावेश, महावीर रावत, मोहित सती, मनोज आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोखरी कीटीम ने एक रन से जीता मैच
पोखरी। ग्राम पंचायत कांडई चंद्रशिला में आयोजित स्व. प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल में पोखरी और गुनियाला के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। इसमें पोखरी की टीम एक रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। नंदाकुंड मैदान में नवयुवक मंगल दल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पोखरी की टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 119 रन बनाए। मोंटी बिष्ट ने शानदार 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लक्ष्य हासिल करने उतरी गुनियाला की टीम निर्धारित ओवरों में 118 रन ही बना पाई। मोंटी बिष्ट मैन ऑफ द मैच बने। इस दौरान ज्येष्ठ उपप्रमुख ऊषा कंडारी, कनिष्ठ उपप्रमुख शिवलाल, ग्राम प्रधान भगत भंडारी, नवीन राणा, नवनीत किमोठी, पंकज नेगी, अंजना देवी, अरुणा देवी, गोदांबरी देवी आदि मौजूद रहे। संवाद