{"_id":"6960fef4c7932478c8004677","slug":"the-water-is-freezing-wherever-it-falls-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116625-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: जहां गिर रहा पानी वहीं जम जा रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: जहां गिर रहा पानी वहीं जम जा रहा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:43 PM IST
विज्ञापन
ज्योतिर्मठ में बर्फ में तब्दील हुआ पाइप लाइन से लीकेज हो रहा पानी। स्रोत: जागरुक पाठक
विज्ञापन
फोटो
ज्योतिर्मठ। क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण झरने और नाले जम रहे हैं। जहां भी पाइप लाइनों से पानी गिर रहा है वहीं जम रहा है। पेयजल लाइनें चोक हो रही हैं जिससे क्षेत्र में पेयजल सप्लाई भी बाधित हो रही है।
औली मार्ग पर जगह-जगह पाला जमने से फिसलन हो गई है और दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है। सुनील गांव के दीपक का कहना है कि हमारे घरों के आस-पास जहां भी नलों से पानी टपक रहा है रात को वह जम रहा है। पेयजल लाइनें चोक हो रही हैं जिससे पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है। सुनील वार्ड के सभासद प्रदीप पंवार का कहना है कि औली सड़क पर निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे लीकेज पानी सड़क पर बह रहा है और रात को जमने से मार्ग पर फिसलन हो रही है। संवाद
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण झरने और नाले जम रहे हैं। जहां भी पाइप लाइनों से पानी गिर रहा है वहीं जम रहा है। पेयजल लाइनें चोक हो रही हैं जिससे क्षेत्र में पेयजल सप्लाई भी बाधित हो रही है।
औली मार्ग पर जगह-जगह पाला जमने से फिसलन हो गई है और दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है। सुनील गांव के दीपक का कहना है कि हमारे घरों के आस-पास जहां भी नलों से पानी टपक रहा है रात को वह जम रहा है। पेयजल लाइनें चोक हो रही हैं जिससे पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है। सुनील वार्ड के सभासद प्रदीप पंवार का कहना है कि औली सड़क पर निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे लीकेज पानी सड़क पर बह रहा है और रात को जमने से मार्ग पर फिसलन हो रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन