{"_id":"696103a5494ff1cfb4057b46","slug":"now-the-pine-forests-of-nijmula-valley-are-burning-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116633-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: अब निजमुला घाटी के चीड़ के जंगल जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: अब निजमुला घाटी के चीड़ के जंगल जले
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:03 PM IST
विज्ञापन
चमोली में निजमुला घाटी के जंगलों में भड़की आग। संवाद
विज्ञापन
फोटो
देखते ही देखते विकराल हो गई आग, वन कर्मियों से भी नहीं हो पा रही काबू
संवाद न्यूज एजेंसी
पीपलकोटी। मंडल घाटी के बाद अब निजमुला घाटी के जंगलों में आग लग गई। शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक चीड़ के जंगल में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। आग बुझाने के लिए बदरीनाथ वन प्रभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। मगर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग को काबू नहीं किया जा सका। देर शाम तक भी जंगल में आग लगी रही। आग से कई हेक्टेयर वन संपदा नष्ट हो गई है।
बारिश न होने से अब जंगलों में सूखी घास पर आग लग रही है। असामाजिक तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं जिससे वह विकराल हो रही है। शुक्रवार को निजमुला घाटी के ग्राम पंचायत गाड़ी के टिटरी डानिसोड़ी तोक के जंगल में आग भड़क गई। ग्राम प्रधान मंदोधरी देवी ने बताया कि आग किसने लगाई इसका पता नहीं चल पाया है। शाम तक भी जंगल में आग लगी रही। वन कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया मगर आग बुझाई नहीं जा सकी। इधर वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने कहा कि जंगलों में सूखी घास पर असामाजिक तत्व आग लगा रहे हैं। वन कर्मियों की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
इंसेट-
मंडल घाटी के जंगलों की आग बुझी
गोपेश्वर। तीन दिनों से मंडल घाटी के जंगलों में लगी आग बृहस्पतिवार रात को बुझा ली गई। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के कर्मियों ने आरक्षित वन क्षेत्र में जाकर आग पर काबू पाया। आग से वीर गंगा के ऊपर की पहाड़ियां काली पड़ गई हैं और नदी घाटियों में धुआं छाया हुआ है। संवाद
Trending Videos
देखते ही देखते विकराल हो गई आग, वन कर्मियों से भी नहीं हो पा रही काबू
संवाद न्यूज एजेंसी
पीपलकोटी। मंडल घाटी के बाद अब निजमुला घाटी के जंगलों में आग लग गई। शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक चीड़ के जंगल में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। आग बुझाने के लिए बदरीनाथ वन प्रभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। मगर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग को काबू नहीं किया जा सका। देर शाम तक भी जंगल में आग लगी रही। आग से कई हेक्टेयर वन संपदा नष्ट हो गई है।
बारिश न होने से अब जंगलों में सूखी घास पर आग लग रही है। असामाजिक तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं जिससे वह विकराल हो रही है। शुक्रवार को निजमुला घाटी के ग्राम पंचायत गाड़ी के टिटरी डानिसोड़ी तोक के जंगल में आग भड़क गई। ग्राम प्रधान मंदोधरी देवी ने बताया कि आग किसने लगाई इसका पता नहीं चल पाया है। शाम तक भी जंगल में आग लगी रही। वन कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया मगर आग बुझाई नहीं जा सकी। इधर वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने कहा कि जंगलों में सूखी घास पर असामाजिक तत्व आग लगा रहे हैं। वन कर्मियों की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट-
मंडल घाटी के जंगलों की आग बुझी
गोपेश्वर। तीन दिनों से मंडल घाटी के जंगलों में लगी आग बृहस्पतिवार रात को बुझा ली गई। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के कर्मियों ने आरक्षित वन क्षेत्र में जाकर आग पर काबू पाया। आग से वीर गंगा के ऊपर की पहाड़ियां काली पड़ गई हैं और नदी घाटियों में धुआं छाया हुआ है। संवाद