{"_id":"697b3ab393d45e17ce0443a2","slug":"ideas-of-teachers-and-students-of-gwad-devaldhar-dominated-the-hackathon-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116928-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: हैकाथॉन में ग्वाड़ देवलधार के शिक्षक व छात्रों के आइडिया छाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: हैकाथॉन में ग्वाड़ देवलधार के शिक्षक व छात्रों के आइडिया छाए
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 29 Jan 2026 04:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
राज्यभर से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के मांगे गए थे आइडिया
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड की ओर से देहरादून में राज्य स्तरीय हैकाथान-2.0 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चमोली जिले के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में पीएमश्री राइंका ग्वाड़ देवलधार के दो शिक्षक व दो छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने आइडिया वैज्ञानिकों के सम्मुख रखे। विद्यालय के गणित के प्रवक्ता प्रभात रावत ने राज्य में द्वितीय और सह अध्यापक विज्ञान डीएस नेगी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
हैकाथान-2.0 प्रतियोगिता में पूरे राज्यभर से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के आइडिया मांगे गए थे। राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों की ओर से पहले चरण में 350 छात्र-छात्राओं और 150 शिक्षकों के आइडिया लिए गए। टॉप-20 छात्र-छात्राओं तथा टॉप 10 शिक्षकों के आइडिया परिषद की ओर से ज्यूरी के समक्ष रखा गया। इसमें पीएमश्री राइंका ग्वाड़ देवलधार के 8वीं कक्षा के अखिल बिष्ट व नौवीं कक्षा की अंकिता राज तथा शिक्षक प्रभात रावत तथा डीएस नेगी के आइडिया को शामिल किया गया। बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष दीपा बिष्ट और एसएमसी अध्यक्ष भरत राज आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
राज्यभर से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के मांगे गए थे आइडिया
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड की ओर से देहरादून में राज्य स्तरीय हैकाथान-2.0 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चमोली जिले के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में पीएमश्री राइंका ग्वाड़ देवलधार के दो शिक्षक व दो छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने आइडिया वैज्ञानिकों के सम्मुख रखे। विद्यालय के गणित के प्रवक्ता प्रभात रावत ने राज्य में द्वितीय और सह अध्यापक विज्ञान डीएस नेगी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
हैकाथान-2.0 प्रतियोगिता में पूरे राज्यभर से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के आइडिया मांगे गए थे। राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों की ओर से पहले चरण में 350 छात्र-छात्राओं और 150 शिक्षकों के आइडिया लिए गए। टॉप-20 छात्र-छात्राओं तथा टॉप 10 शिक्षकों के आइडिया परिषद की ओर से ज्यूरी के समक्ष रखा गया। इसमें पीएमश्री राइंका ग्वाड़ देवलधार के 8वीं कक्षा के अखिल बिष्ट व नौवीं कक्षा की अंकिता राज तथा शिक्षक प्रभात रावत तथा डीएस नेगी के आइडिया को शामिल किया गया। बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष दीपा बिष्ट और एसएमसी अध्यक्ष भरत राज आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X