{"_id":"697b39624f4b477f78041530","slug":"mock-drill-to-prevent-forest-fire-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116926-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: वनाग्नि रोकने के लिए की मॉक ड्रिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: वनाग्नि रोकने के लिए की मॉक ड्रिल
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 29 Jan 2026 04:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पोखरी। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के कर्मचारियों ने वनाग्नि रोकथाम की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल की। साथ ही ग्रामीणों को वनाग्नि से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में वन कर्मियों ने खाल बीट के जंगल में मॉक ड्रिल की। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वनों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए जरूरी है कि जो वन हमारे पास हैं उनको सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए वनों को आग से बचाना भी बहुत जरूरी है। पौधरोपण के साथ उसका संरक्षण भी किया जाना चाहिए। इस दौरान उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह बर्त्वाल, आनंद सिंह रावत, मदन मोहन सेमवाल, नवनीत डोभाल, हर्षवर्धन बर्त्वाल, अमित मैठाणी, विपिन सिंह, शालिनी, हरीश चौहान और राकेश लाल आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में वन कर्मियों ने खाल बीट के जंगल में मॉक ड्रिल की। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वनों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए जरूरी है कि जो वन हमारे पास हैं उनको सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए वनों को आग से बचाना भी बहुत जरूरी है। पौधरोपण के साथ उसका संरक्षण भी किया जाना चाहिए। इस दौरान उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह बर्त्वाल, आनंद सिंह रावत, मदन मोहन सेमवाल, नवनीत डोभाल, हर्षवर्धन बर्त्वाल, अमित मैठाणी, विपिन सिंह, शालिनी, हरीश चौहान और राकेश लाल आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X