{"_id":"6942a5fcbf381ae98a06c3c7","slug":"kho-kho-and-kabaddi-competitions-were-held-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-120029-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: खो खो और कबड्डी प्रतियोगिता हुई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: खो खो और कबड्डी प्रतियोगिता हुई
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गौचर। ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन और पिट्टू की प्रतियोगिताएं हुईं। आयोजकों ने बताया कि बृहस्पतिवार को परिणामों के साथ ही प्रतियोगिताओं का समापन होगा। दूसरे दिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश संयोजक टीका प्रसाद मैखुरी, कनिष्ठ उपप्रमुख मनवीर सिंह रावत, कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक जयकृत बिष्ट, शैलेंद्र नेगी, अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र सिंह कनवासी, सभासद चैतन्य बिष्ट, नितेश चौधरी, ईश्वर नेगी, दिनेश डिमरी, सुभाष चमोला आदि मौजूद थे। संवाद
घतोड़ा के अंकित नेगी बने सेना में अफसर
कर्णप्रयाग। विकासखंड के घतोड़ा गांव के अंकित नेगी सेना में अफसर बन गए हैं। बीते दिनों हुई पासिंग आउट परेड में अंकित सेना में अफसर बने। अंकित के पिता बलवीर सिंह शिक्षक हैं। अंकित का छोटा भाई बीटेक और बहन एमबीएसएस की पढ़ाई कर रही है। अंकित के चाचा गजेंद्र नेगी ने बताया कि उनके पिता भी सेना में थे। अंकित ने भी दादा की राह चुनी और सेना में अफसर बने। अंकित के दादा स्व. शेर सिंह ने चीन युद्ध में प्रतिभाग किया था। अब अंकित बंगाल इंजीनियर में सेवाएं देंगे। अंकित के सैन्य अफसर बनने पर गांव में खुशी का माहौल है। प्रधान बलवीर लाल, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमंत सेमवाल, राजीव खंडूड़ी आदि ने खुशी जताई है। संवाद
छात्र-छात्राओं को सिखाया कथक
कर्णप्रयाग। विकासखंड के एसएसबीएस तोपाल राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल में स्पिक मैके संस्था की ओर से छात्राओं को कथक सिखाया गया। स्पिक मैके की नृत्यांगना साक्षी शर्मा ने छात्राओं को भरतनाटयम, कथक, ओडिसी, कुचिपुड़ी, कर्नाटक संगीत आदि नृत्यों की बारीकी से जानकारी दी। साक्षी शर्मा ने बताया कि युवाओं में कथक नृत्य और भारतीय शास्त्रीय संगीत को पहुंचाने के लिए स्पिक संस्था कई वर्षों से काम कर रही है। वह विद्यालय, कॉलेज आदि में जाकर युवाओं को कथक नृत्य सिखा रही है। इस मौके पर प्रवक्ता कुलदीप खत्री आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
घतोड़ा के अंकित नेगी बने सेना में अफसर
कर्णप्रयाग। विकासखंड के घतोड़ा गांव के अंकित नेगी सेना में अफसर बन गए हैं। बीते दिनों हुई पासिंग आउट परेड में अंकित सेना में अफसर बने। अंकित के पिता बलवीर सिंह शिक्षक हैं। अंकित का छोटा भाई बीटेक और बहन एमबीएसएस की पढ़ाई कर रही है। अंकित के चाचा गजेंद्र नेगी ने बताया कि उनके पिता भी सेना में थे। अंकित ने भी दादा की राह चुनी और सेना में अफसर बने। अंकित के दादा स्व. शेर सिंह ने चीन युद्ध में प्रतिभाग किया था। अब अंकित बंगाल इंजीनियर में सेवाएं देंगे। अंकित के सैन्य अफसर बनने पर गांव में खुशी का माहौल है। प्रधान बलवीर लाल, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमंत सेमवाल, राजीव खंडूड़ी आदि ने खुशी जताई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र-छात्राओं को सिखाया कथक
कर्णप्रयाग। विकासखंड के एसएसबीएस तोपाल राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल में स्पिक मैके संस्था की ओर से छात्राओं को कथक सिखाया गया। स्पिक मैके की नृत्यांगना साक्षी शर्मा ने छात्राओं को भरतनाटयम, कथक, ओडिसी, कुचिपुड़ी, कर्नाटक संगीत आदि नृत्यों की बारीकी से जानकारी दी। साक्षी शर्मा ने बताया कि युवाओं में कथक नृत्य और भारतीय शास्त्रीय संगीत को पहुंचाने के लिए स्पिक संस्था कई वर्षों से काम कर रही है। वह विद्यालय, कॉलेज आदि में जाकर युवाओं को कथक नृत्य सिखा रही है। इस मौके पर प्रवक्ता कुलदीप खत्री आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X