{"_id":"6942a9f794f32448f1045965","slug":"youth-can-empower-gram-panchayats-dr-shailendra-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-120024-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्राम पंचायतों को सशक्त बना सकते हैं युवा : डॉ. शैलेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्राम पंचायतों को सशक्त बना सकते हैं युवा : डॉ. शैलेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
सिमली में युवा जनप्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। पंचायत स्तर पर युवाओं की भागीदारी को मजबूत करने और स्थानीय विकास में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से युवा जनप्रतिनिधि (पंचायत) सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए युवा जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने कहा कि ग्राम पंचायतों को युवा सशक्त बना सकते हैं। पंचायतों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया और महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही। सम्मेलन में पोखरी, जिलासू, नारायणबगड़, थराली, गैरसैंण आदि स्थानों से युवा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से आयोजित युवा जनप्रतिनिधि सम्मेलन (पंचायत) का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनिल नौटियाल और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया। सिमली दुग्ध संघ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता और नवाचार की सोच होती है जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। पंचायत के प्रतिनिधियों को जनता की समस्या पता है। युवा प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, पानी का सही उपयोग, पर्यावरण का संरक्षण आदि कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक महावीर रावत ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों से युवाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने में मदद मिलती है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अरुण मैठाणी, राज्यमंत्री बलबीर घुनियाल, जिपंस उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री, कार्यक्रम सह संयोजक विक्रम कठैत, अनिता रावत, रेखा देवी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पवित्रा बिष्ट, सूरज कुमार, ग्राम प्रधान काजल, जय प्रकाश कोठियाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सिमली में युवा जनप्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। पंचायत स्तर पर युवाओं की भागीदारी को मजबूत करने और स्थानीय विकास में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से युवा जनप्रतिनिधि (पंचायत) सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए युवा जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने कहा कि ग्राम पंचायतों को युवा सशक्त बना सकते हैं। पंचायतों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया और महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही। सम्मेलन में पोखरी, जिलासू, नारायणबगड़, थराली, गैरसैंण आदि स्थानों से युवा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से आयोजित युवा जनप्रतिनिधि सम्मेलन (पंचायत) का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनिल नौटियाल और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया। सिमली दुग्ध संघ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता और नवाचार की सोच होती है जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। पंचायत के प्रतिनिधियों को जनता की समस्या पता है। युवा प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, पानी का सही उपयोग, पर्यावरण का संरक्षण आदि कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक महावीर रावत ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों से युवाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने में मदद मिलती है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अरुण मैठाणी, राज्यमंत्री बलबीर घुनियाल, जिपंस उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री, कार्यक्रम सह संयोजक विक्रम कठैत, अनिता रावत, रेखा देवी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पवित्रा बिष्ट, सूरज कुमार, ग्राम प्रधान काजल, जय प्रकाश कोठियाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X