{"_id":"696382b6e38ae0401c0c761a","slug":"one-assistant-engineer-is-responsible-for-the-roads-of-the-entire-division-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116656-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: एक सहायक अभियंता पर पूरे डिविजन की सड़कों की जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: एक सहायक अभियंता पर पूरे डिविजन की सड़कों की जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 11 Jan 2026 04:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनिवि पोखरी में चार सहायक अभियंताओं में से एक पर ही है तैनाती
सड़क निर्माण से लेकर अन्य कार्य बुरी तरह हो रहे हैं प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी (चमोली)। लोक निर्माण विभाग पोखरी सहायक अभियंताओं की भारी कमी से जूझ रहा है। पूरे डिविजन में चार सहायक अभियंता के पद स्वीकृत हैं लेकिन वर्तमान में यहां पर एक ही सहायक अभियंता (एई) ही तैनात है। पूरे डिविजन की सड़कों का जिम्मा उनके ही ऊपर है। ऐसे में सड़क निर्माण से लेकर अन्य कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग पोखरी के पास पूरे ब्लॉक में कई सड़कों की जिम्मेदारी है। इसमें रुद्रप्रयाग-पोखरी-हापला-गोपेश्वर, पोखरी-कर्णप्रयाग, हापला-गुणम-नैल, पोखरी-वल्ली-हरिशंकर, उडामांडा-रौता जैसी बड़ी सड़कों के अलावा कई गांवों को जोड़ने वाली संपर्क सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के रख रखाव, मरम्मत कार्य, नई सड़कों का निर्माण, पैच वर्क सहित सभी कार्य सिर्फ एक सहायक अभियंता के भरोसे किए जा रहे हैं। चार सहायक अभियंताओं की जगह पर एक ही सहायक अभियंता मो. शादिक उद्दीन वर्तमान में यहां कार्यरत हैं। उन्हीं पर सभी सड़कों के कार्यों को देखने की जिम्मेदारी है। इससे जहां सड़कों के निर्माण की गति धीमी पड़ी हुई है वहीं शासन को भेजी जाने वाली प्रगति रिपोर्ट तैयार करने और उन्हें भेजने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोनिवि पोखरी के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि डिविजन में चार सहायक अभियंता के पद स्वीकृत हैं लेकिन वर्तमान में यहां एक ही सहायक अभियंता तैनात है। पिछले साल एक सहायक अभियंता ने ज्वाइन किया था लेकिन बीते साल छह अक्तूबर से वे अवकाश पर चल रहे हैं। अन्य दो पदों पर तैनाती के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
सड़क निर्माण से लेकर अन्य कार्य बुरी तरह हो रहे हैं प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी (चमोली)। लोक निर्माण विभाग पोखरी सहायक अभियंताओं की भारी कमी से जूझ रहा है। पूरे डिविजन में चार सहायक अभियंता के पद स्वीकृत हैं लेकिन वर्तमान में यहां पर एक ही सहायक अभियंता (एई) ही तैनात है। पूरे डिविजन की सड़कों का जिम्मा उनके ही ऊपर है। ऐसे में सड़क निर्माण से लेकर अन्य कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग पोखरी के पास पूरे ब्लॉक में कई सड़कों की जिम्मेदारी है। इसमें रुद्रप्रयाग-पोखरी-हापला-गोपेश्वर, पोखरी-कर्णप्रयाग, हापला-गुणम-नैल, पोखरी-वल्ली-हरिशंकर, उडामांडा-रौता जैसी बड़ी सड़कों के अलावा कई गांवों को जोड़ने वाली संपर्क सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के रख रखाव, मरम्मत कार्य, नई सड़कों का निर्माण, पैच वर्क सहित सभी कार्य सिर्फ एक सहायक अभियंता के भरोसे किए जा रहे हैं। चार सहायक अभियंताओं की जगह पर एक ही सहायक अभियंता मो. शादिक उद्दीन वर्तमान में यहां कार्यरत हैं। उन्हीं पर सभी सड़कों के कार्यों को देखने की जिम्मेदारी है। इससे जहां सड़कों के निर्माण की गति धीमी पड़ी हुई है वहीं शासन को भेजी जाने वाली प्रगति रिपोर्ट तैयार करने और उन्हें भेजने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोनिवि पोखरी के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि डिविजन में चार सहायक अभियंता के पद स्वीकृत हैं लेकिन वर्तमान में यहां एक ही सहायक अभियंता तैनात है। पिछले साल एक सहायक अभियंता ने ज्वाइन किया था लेकिन बीते साल छह अक्तूबर से वे अवकाश पर चल रहे हैं। अन्य दो पदों पर तैनाती के लिए प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन