{"_id":"6963d9f859d46e52d80d310e","slug":"the-journey-of-maa-kalinka-reached-dwing-village-from-lanji-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-876817-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: लांजी से द्वींग गांव पहुंची मां कालिंका की यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: लांजी से द्वींग गांव पहुंची मां कालिंका की यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। उर्गम घाटी के भरकी गांव की आराध्य देवी मां कालिंका की रथ यात्रा रविवार को लांजी गांव से द्वींग गांव पहुंची।
द्वींग में ग्रामीणों ने देवी का भव्य स्वागत किया। भरकी गांव की कालिंका की रथ यात्रा विभिन्न जगह से भ्रमण कर धीरे-धीरे अपने क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। लांजी गांव में देवी की यात्रा तीन दिनों तक प्रवास में रही। ग्रामीणों ने देवी को अर्घ्य भेंट कर मनाैतियां मांगीं। इस दौरान माता की विभिन्न पूजाएं संपन्न हुई।
अपने भक्तों से विदा लेकर अपराह्न एक बजे माता की रथ यात्रा द्वींग गांव पहुंची। भूमियाल देवता के पश्वा लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि रथ यात्रा दशोली ब्लॉक के विभिन्न धार्मिक स्थलों और ध्याणियों से मिलकर कल्प क्षेत्र की ओर लौट रही है।
दिन में देवी की यात्रा होती है और रात के समय मुखौटा नृत्य का मंचन किया जाता है। इस दौरान रणजीत सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप, अरविंद, सुभाष रावत, महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, दर्शन सिंह, लक्ष्मण सिंह, पंडित प्रशांत सेमवाल, यात्रा सचिव रघुवीर सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
द्वींग में ग्रामीणों ने देवी का भव्य स्वागत किया। भरकी गांव की कालिंका की रथ यात्रा विभिन्न जगह से भ्रमण कर धीरे-धीरे अपने क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। लांजी गांव में देवी की यात्रा तीन दिनों तक प्रवास में रही। ग्रामीणों ने देवी को अर्घ्य भेंट कर मनाैतियां मांगीं। इस दौरान माता की विभिन्न पूजाएं संपन्न हुई।
अपने भक्तों से विदा लेकर अपराह्न एक बजे माता की रथ यात्रा द्वींग गांव पहुंची। भूमियाल देवता के पश्वा लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि रथ यात्रा दशोली ब्लॉक के विभिन्न धार्मिक स्थलों और ध्याणियों से मिलकर कल्प क्षेत्र की ओर लौट रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन में देवी की यात्रा होती है और रात के समय मुखौटा नृत्य का मंचन किया जाता है। इस दौरान रणजीत सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप, अरविंद, सुभाष रावत, महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, दर्शन सिंह, लक्ष्मण सिंह, पंडित प्रशांत सेमवाल, यात्रा सचिव रघुवीर सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।