{"_id":"6963d9c176311907cd0859a2","slug":"pwd-tightened-the-nuts-of-the-chepadon-suspension-bridge-traffic-started-karnpryag-news-c-5-1-drn1019-876814-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: लोनिवि ने चेपड़ों झूला पुल के कसे नट, आवाजाही शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: लोनिवि ने चेपड़ों झूला पुल के कसे नट, आवाजाही शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
कर्णप्रयाग। थराली के चेपड़ों झूला पुल के नट लोनिवि ने कस दिए हैं जिसके बाद रविवार को पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई हैं।
हालांकि नट ढीले होने से प्लेट और रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस पर विभाग ने जल्द रेलिंग पर वेल्डिंग करने की बात कही है।
चेपड़ों झूला पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन भी होता है। 120 मीटर स्पान के इस पुल से त्रिकोट, सेरा, विजयपुर सहित अन्य 8 गांवों के लोग आवागमन और वाहनों का संचालन करते हैं।
मगर शनिवार दोपहर को अचानक प्लेटें ढीली और रेलिंग क्षतिग्रस्त होकर एक ओर लटक गई। लोगों की सूचना पर विभाग ने पुल से वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया।
साथ ही माैके का निरीक्षण किया गया। थराली लोनिवि के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि पुल के सस्पेंडर का एक नट ढीला हो गया था। इससे प्लेंटें और रेलिंग भी ढीली पड़ गईं। रेलिंग एक ओर झुकने से दिक्कत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को ही रेलिंग को वैकल्पिक रूप से बांध दिया गया था। रविवार को संस्पेंडर का नट टाइट किया गया। वहीं रेलिंग पर जल्द वेल्डिंग करा दी जाएगी। रविवार से ही पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।