{"_id":"6963da9d569f13eba300ed5a","slug":"the-pandavas-of-dhamkar-bathed-in-the-narayanganga-karnpryag-news-c-5-1-drn1019-876820-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: ढमकर के पांडवों ने किया नारायणगंगा में स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: ढमकर के पांडवों ने किया नारायणगंगा में स्नान
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
आदिबदरी। तहसील के ढमकर गांव में आयोजित पांडव लीला के पांचवें दिन पांडव देवताओं के पश्वाओं ने नारायणगंगा में स्नान किया। पांडव देवताओं ने अपने पित्रों को तर्पण और पिंडदान किया। दोपहर को पांडवों के पश्वाओं ने आदिबदरी मंदिर के बाहर से ही दर्शन कए। मंदिर परिसर में पौराणिक पंडवाणी जागर और ढोल-दमांऊ की थाप पर सोलह कलाओं पर आधारित पांडव नृत्य कर श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विजय चमोला, अशोक शाह, जयदीप शाह, संजय चमोला, भुवन चौधरी आदि मौजूद थे। संवाद