{"_id":"692051afceb32d445900bf08","slug":"permission-to-capture-or-kill-bears-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-115829-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: भालू को पकड़ें या मारने की दी जाए अनुमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: भालू को पकड़ें या मारने की दी जाए अनुमति
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 21 Nov 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
पाव के ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी। ग्राम पंचायत पाव के लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने या मारने की अनुमति दिए जाने की मांग की। उन्होंने केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के वनक्षेत्राधिकारी नवल किशोर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कहा कि भालू की दहशत के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
संजय भंडारी, यतीश चमोला, सुबोध कांत, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र असवाल, टीका लाल, गणेश पंत ने कहा कि 19 नवंबर को घास काटते हुए रामेश्वरी देवी को भालू ने घायल कर दिया। अब उनका एम्स में उपचार चल रहा है। पिछले दिनों भालू अलग-अलग समय पर करीब 15 महिलाओं पर हमले की कोशिश कर चुका है। सड़क पर खड़ी दो बाइक को भी भालू ने नुकसान पहुंचाया। लोग शाम होने के बाद घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि या तो वन विभाग भालू को पकड़े या फिर उसे मारने के आदेश जारी करे ताकि लोगों को इस दहशत से निजात मिल सके। वहीं वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि झाड़ियों का कटान करें, खेत या जंगल में अकेले न जाएं। क्षेत्र में विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।
Trending Videos
पाव के ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी। ग्राम पंचायत पाव के लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने या मारने की अनुमति दिए जाने की मांग की। उन्होंने केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के वनक्षेत्राधिकारी नवल किशोर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कहा कि भालू की दहशत के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
संजय भंडारी, यतीश चमोला, सुबोध कांत, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र असवाल, टीका लाल, गणेश पंत ने कहा कि 19 नवंबर को घास काटते हुए रामेश्वरी देवी को भालू ने घायल कर दिया। अब उनका एम्स में उपचार चल रहा है। पिछले दिनों भालू अलग-अलग समय पर करीब 15 महिलाओं पर हमले की कोशिश कर चुका है। सड़क पर खड़ी दो बाइक को भी भालू ने नुकसान पहुंचाया। लोग शाम होने के बाद घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि या तो वन विभाग भालू को पकड़े या फिर उसे मारने के आदेश जारी करे ताकि लोगों को इस दहशत से निजात मिल सके। वहीं वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि झाड़ियों का कटान करें, खेत या जंगल में अकेले न जाएं। क्षेत्र में विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन