{"_id":"6946a2db73a5e24e8900088d","slug":"prepare-a-list-of-who-left-school-after-admission-under-rte-chamoli-news-c-47-1-sdrn1002-116306-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरटीई के तहत दाखिले के बाद विद्यालय छोड़ने वालों की सूची बनाएं : सीडीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरटीई के तहत दाखिले के बाद विद्यालय छोड़ने वालों की सूची बनाएं : सीडीओ
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रबंधन समिति की बैठक में सीडीओ ने दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। सीडीओ ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय में शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत दाखिला लेने के बाद वर्तमान में विद्यालय छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करें। पिछले पांच सालों की सूची तैयार करने के साथ ही विद्यालय छोड़ने का कारण भी जानें।
शनिवार को आयोजित बैठक में विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या, शैक्षिक उपलब्धियां, खेलकूद उपलब्धियां, पाठ्य सहगामी गतिविधियां, स्थायी व संविदा कर्मियों की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य पुष्पलता आर्या ने बताया कि चार जुलाई को विद्यालय पीएमश्री घोषित किया गया है। बताया कि विभिन्न खेलों में वर्तमान में 10 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। श्रेया किमोठी व जय पुरोहित ने ताइक्वांडो में पदक जीते हैं। विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा, सुलेख प्रतियोगिता, स्वच्छता पखवाड़ा, सह पाठ्यचर्या गतिविधियों का समायोजन समय-समय पर किया जाता है। बैठक में बीईओ पंकज उप्रेती, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। सीडीओ ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय में शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत दाखिला लेने के बाद वर्तमान में विद्यालय छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करें। पिछले पांच सालों की सूची तैयार करने के साथ ही विद्यालय छोड़ने का कारण भी जानें।
शनिवार को आयोजित बैठक में विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या, शैक्षिक उपलब्धियां, खेलकूद उपलब्धियां, पाठ्य सहगामी गतिविधियां, स्थायी व संविदा कर्मियों की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य पुष्पलता आर्या ने बताया कि चार जुलाई को विद्यालय पीएमश्री घोषित किया गया है। बताया कि विभिन्न खेलों में वर्तमान में 10 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। श्रेया किमोठी व जय पुरोहित ने ताइक्वांडो में पदक जीते हैं। विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा, सुलेख प्रतियोगिता, स्वच्छता पखवाड़ा, सह पाठ्यचर्या गतिविधियों का समायोजन समय-समय पर किया जाता है। बैठक में बीईओ पंकज उप्रेती, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X