{"_id":"6955080ee4e9f4507500bb98","slug":"seven-years-have-passed-simli-hospital-could-not-be-upgraded-karnpryag-news-c-48-kpg1001-120318-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: सात बीता, सिमली अस्पताल नहीं हो सका उच्चीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: सात बीता, सिमली अस्पताल नहीं हो सका उच्चीकृत
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने भराड़ीसैंण में की थी पूर्ण बेस अस्पताल बनाने की घोषणा
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। सिमली में संचालित महिला बेस अस्पताल एक साल बाद भी पूर्ण बेस अस्पताल नहीं बन पाया है। जबकि पूर्ण बेस अस्पताल बनाने की घोषणा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवंबर 2024 में भराड़ीसैंण में की थी।
करीब तीन साल से सिमली में महिला बेस अस्पताल संचालित हो रहा है लेकिन यहां सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी कम हैं। करोड़ों की धनराशि से बना यह भवन बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के केवल शोपीस बनकर रह गया है। सिमली बेस अस्पताल संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, महेश डिमरी आदि का कहना है कि अस्पताल में न तो विशेषज्ञ चिकित्सक हैं न ही अल्ट्रासाउंड और न ही एक्सरे की सुविधा। समिति ने यहां आंदोलन किया तो सीएम ने भराड़ीसैंण दौरे के दौरान इसे पूर्ण बेस अस्पताल बनाए जाने की घोषणा कर दी। तब उम्मीद जगी की वर्ष 2025 में यह अस्पताल पूर्ण बेस का दर्जा प्राप्त कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा लेकिन साल बीता मगर अस्पताल के हाल नहीं। वहीं जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता का कहना है कि विभाग मेंं अभी सीएम की सभी घोषणाओं की प्रक्रिया और प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं। जल्द इन पर कार्रवाई होने की उम्मीद है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। सिमली में संचालित महिला बेस अस्पताल एक साल बाद भी पूर्ण बेस अस्पताल नहीं बन पाया है। जबकि पूर्ण बेस अस्पताल बनाने की घोषणा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवंबर 2024 में भराड़ीसैंण में की थी।
करीब तीन साल से सिमली में महिला बेस अस्पताल संचालित हो रहा है लेकिन यहां सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी कम हैं। करोड़ों की धनराशि से बना यह भवन बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के केवल शोपीस बनकर रह गया है। सिमली बेस अस्पताल संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, महेश डिमरी आदि का कहना है कि अस्पताल में न तो विशेषज्ञ चिकित्सक हैं न ही अल्ट्रासाउंड और न ही एक्सरे की सुविधा। समिति ने यहां आंदोलन किया तो सीएम ने भराड़ीसैंण दौरे के दौरान इसे पूर्ण बेस अस्पताल बनाए जाने की घोषणा कर दी। तब उम्मीद जगी की वर्ष 2025 में यह अस्पताल पूर्ण बेस का दर्जा प्राप्त कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा लेकिन साल बीता मगर अस्पताल के हाल नहीं। वहीं जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता का कहना है कि विभाग मेंं अभी सीएम की सभी घोषणाओं की प्रक्रिया और प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं। जल्द इन पर कार्रवाई होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X