{"_id":"6936bb5d75f5d3b3f101d492","slug":"the-bear-killed-a-cow-in-pokhari-and-a-bull-in-pipalkoti-chamoli-news-c-47-1-sdrn1002-116102-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: भालू ने पोखरी में गाय तो पीपलकोटी में बैल को मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: भालू ने पोखरी में गाय तो पीपलकोटी में बैल को मारा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 08 Dec 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो--
भालू ने पोखरी में गाय तो पीपलकोटी में बैल को मारा
चमोली जनपद में भालू की दहशत नहीं हो रही कम, ग्रामीण धनराशि एकत्र कर जला रहे पटाखे
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी/पीपलकोटी। ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की दहशत कम नहीं हो रही है। लगातार भालू किसी न किसी क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहा है। बीती रात को गोशाला की छत को तोड़ा और अंदर बंधी गाय को मार दिया, जबकि दूसरी को जख्मी कर दिया। आशीष ने बताया कि गाय ने 15 दिन पहले ही बछिया को जन्म दिया था। भालू गाय को मारकर उसे 300 मीटर दूर बकरी गदेरे तक घसीटकर ले गया। घटना की सूचना मिलने के बाद वन आरक्षी दिनेश सिंह व उनकी टीम ने मौके पर निरीक्षण किया। इधर, वन पंचायत मठ झड़ेता ग्राम पंचायत के सुरिंडा गांव में भालू ने हरीश बिष्ट की गोशाला की छत तोड़कर वहां बंधे बैल को मार डाला। वन सरपंच गोपाल सिंह नेगी का कहना है कि वन विभाग की टीम गांव में पहुंची थी, एक-दो बार गश्त कर चली गई। ग्रामीणों ने धनराशि एकत्रित कर पटाखे खरीदे। रात को भालू को भगाने के लिए लोग पटाखे जला रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। संवाद
Trending Videos
भालू ने पोखरी में गाय तो पीपलकोटी में बैल को मारा
चमोली जनपद में भालू की दहशत नहीं हो रही कम, ग्रामीण धनराशि एकत्र कर जला रहे पटाखे
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी/पीपलकोटी। ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की दहशत कम नहीं हो रही है। लगातार भालू किसी न किसी क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहा है। बीती रात को गोशाला की छत को तोड़ा और अंदर बंधी गाय को मार दिया, जबकि दूसरी को जख्मी कर दिया। आशीष ने बताया कि गाय ने 15 दिन पहले ही बछिया को जन्म दिया था। भालू गाय को मारकर उसे 300 मीटर दूर बकरी गदेरे तक घसीटकर ले गया। घटना की सूचना मिलने के बाद वन आरक्षी दिनेश सिंह व उनकी टीम ने मौके पर निरीक्षण किया। इधर, वन पंचायत मठ झड़ेता ग्राम पंचायत के सुरिंडा गांव में भालू ने हरीश बिष्ट की गोशाला की छत तोड़कर वहां बंधे बैल को मार डाला। वन सरपंच गोपाल सिंह नेगी का कहना है कि वन विभाग की टीम गांव में पहुंची थी, एक-दो बार गश्त कर चली गई। ग्रामीणों ने धनराशि एकत्रित कर पटाखे खरीदे। रात को भालू को भगाने के लिए लोग पटाखे जला रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। संवाद