{"_id":"69721a7f344fc627ec066b8a","slug":"they-leased-the-shop-from-the-municipality-for-1500-rupees-and-then-rented-it-out-for-6000-rupees-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-120796-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: पालिका से डेढ़ हजार में ली दुकान, छह हजार में किराये पर दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: पालिका से डेढ़ हजार में ली दुकान, छह हजार में किराये पर दी
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 22 Jan 2026 06:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
दुकानदार की शिकायत पर पालिका ने की जांच
किरायेदार का अनुबंध समाप्त किया, अब अन्य दुकानों की जांच भी होगी
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। नगर पालिका की ओर से आवंटित दुकानों को अधिक दामों पर किराये पर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रभावित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पालिका प्रशासन ने दुकान का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि डेढ़ हजार की किराये की दुकान को छह हजार किराये पर दिया गया था। अब पालिका प्रशासन की ओर से किरायेदार का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।
बदरीनाथ हाईवे पर कर्णमंदिर के पास पालिका ने भूतल और प्रथम तल पर दुकानों का निर्माण किया है। इनमें एक दुकानदार सूरज बिष्ट ने पालिका प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने जिनसे दुकान ली वो छह हजार किराया ले रहे हैं जबकि दुकान लेने के बाद पता लगा कि यह दुकान पालिका की है। सूरज ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पालिका के ईओ नरेंद्र सिंह रावत एवं अन्य कर्मचारियों की टीम जांच करने पहुंची। इसमें दुकान किसी अन्य के नाम आवंटित मिले। इसका किराया पालिका में डेढ़ हजार जमा हो रहा था और संबंधित व्यक्ति की ओर से छह हजार लिया जा रहा था।
कोट
निरीक्षण में पालिका की शर्ताें का उल्लंघन मिला जिसके बाद किरायेदार का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। अब लॉटरी, टेंडर या अन्य माध्यम से दुकान के आवंटन पर विचार किया जाएगा। साथ ही बोर्ड बैठक में दुकान आवंटन के लिए बात रखी जाएगी। वहीं दो अन्य अन्य लोगों ने भी शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच की जाएगी। - नरेंद्र सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका कर्णप्रयाग।
नगर में दुकानों के आवंटन को लेकर पारदर्शिता बरती जाएगी। नगर के युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार करने का मौका मिले। इसके लिए दुकानों का निर्माण किया गया है जिसे सस्ते दामों में दिया जाता है। मगर कुछ लोगों की ओर से इन दुकानों को किसी तीसरे व्यक्ति को दिया जा रहा है। जिसकी जांच की जाएगी। सही पाए जाने पर अनुबंध समाप्त किया जाएगा। - गणेश शाह पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग।
Trending Videos
दुकानदार की शिकायत पर पालिका ने की जांच
किरायेदार का अनुबंध समाप्त किया, अब अन्य दुकानों की जांच भी होगी
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। नगर पालिका की ओर से आवंटित दुकानों को अधिक दामों पर किराये पर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रभावित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पालिका प्रशासन ने दुकान का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि डेढ़ हजार की किराये की दुकान को छह हजार किराये पर दिया गया था। अब पालिका प्रशासन की ओर से किरायेदार का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।
बदरीनाथ हाईवे पर कर्णमंदिर के पास पालिका ने भूतल और प्रथम तल पर दुकानों का निर्माण किया है। इनमें एक दुकानदार सूरज बिष्ट ने पालिका प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने जिनसे दुकान ली वो छह हजार किराया ले रहे हैं जबकि दुकान लेने के बाद पता लगा कि यह दुकान पालिका की है। सूरज ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पालिका के ईओ नरेंद्र सिंह रावत एवं अन्य कर्मचारियों की टीम जांच करने पहुंची। इसमें दुकान किसी अन्य के नाम आवंटित मिले। इसका किराया पालिका में डेढ़ हजार जमा हो रहा था और संबंधित व्यक्ति की ओर से छह हजार लिया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
निरीक्षण में पालिका की शर्ताें का उल्लंघन मिला जिसके बाद किरायेदार का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। अब लॉटरी, टेंडर या अन्य माध्यम से दुकान के आवंटन पर विचार किया जाएगा। साथ ही बोर्ड बैठक में दुकान आवंटन के लिए बात रखी जाएगी। वहीं दो अन्य अन्य लोगों ने भी शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच की जाएगी। - नरेंद्र सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका कर्णप्रयाग।
नगर में दुकानों के आवंटन को लेकर पारदर्शिता बरती जाएगी। नगर के युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार करने का मौका मिले। इसके लिए दुकानों का निर्माण किया गया है जिसे सस्ते दामों में दिया जाता है। मगर कुछ लोगों की ओर से इन दुकानों को किसी तीसरे व्यक्ति को दिया जा रहा है। जिसकी जांच की जाएगी। सही पाए जाने पर अनुबंध समाप्त किया जाएगा। - गणेश शाह पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग।

कमेंट
कमेंट X