{"_id":"68c56c4b840ebd85cb0994ff","slug":"womens-group-members-honored-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-117736-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: महिला समूह की सदस्य सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: महिला समूह की सदस्य सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:36 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
देवाल। ब्लॉक सभागार में आयोजित उन्नति स्वायत्त सहकारिता पूर्णा की प्रथम वार्षिक बैठक हुई। इस दौरान आजीविका के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहीं महिला समूह सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष रेखा देवी की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक आम सभा का शुभारंभ बीडीओ जयदीप बैरवाण ने किया। बैठक में रेखीय विभाग पशुपालन विभाग के डाॅ. अब्दुल वासिब अली, डाॅ. शिशुपाल, उद्यान विभाग से ईश्वर सिंह, बीना तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ निर्मला बिष्ट व दीक्षा ने महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में लक्ष्मण नेहनवाल, बिजनेस प्रमोटर विनायक मिश्रा, बीडीओ जयदीप बैरवाण, कनिष्ठ उपप्रमुख पिंकी देवी, विनायक मिश्रा, प्रधान लक्ष्मी देवी, कविता मिश्रा बोर्ड के सदस्य आदि मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
देवाल। ब्लॉक सभागार में आयोजित उन्नति स्वायत्त सहकारिता पूर्णा की प्रथम वार्षिक बैठक हुई। इस दौरान आजीविका के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहीं महिला समूह सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष रेखा देवी की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक आम सभा का शुभारंभ बीडीओ जयदीप बैरवाण ने किया। बैठक में रेखीय विभाग पशुपालन विभाग के डाॅ. अब्दुल वासिब अली, डाॅ. शिशुपाल, उद्यान विभाग से ईश्वर सिंह, बीना तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ निर्मला बिष्ट व दीक्षा ने महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में लक्ष्मण नेहनवाल, बिजनेस प्रमोटर विनायक मिश्रा, बीडीओ जयदीप बैरवाण, कनिष्ठ उपप्रमुख पिंकी देवी, विनायक मिश्रा, प्रधान लक्ष्मी देवी, कविता मिश्रा बोर्ड के सदस्य आदि मौजूद रहे। संवाद