{"_id":"692f516952bca2cd5703a9a6","slug":"36th-battalion-lohaghat-won-the-inter-corps-kho-kho-and-marathon-competitions-champawat-news-c-229-1-shld1019-132545-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: अंतर वाहिनी खो-खो और मैराथन में 36वीं वाहिनी लोहाघाट ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: अंतर वाहिनी खो-खो और मैराथन में 36वीं वाहिनी लोहाघाट ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
लोहाघाट स्थित आईटीबीपी वाहिनी में आयोजित अंतरवाहिनी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस
विज्ञापन
Trending Videos
लोहाघाट (चंपावत) । छमनियांचौड़ स्थित आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में अंतर वाहिनी मैराथन और खो खो प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। अंतर वाहिनी खो-खो और मैराथन में 36वीं वाहिनी लोहाघाट ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को कमांडेंट संजय कुमार ने अंतर वाहिनी मैराथन और खोखो प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों के दिखाए गए जोश और जज्बे की सराहना की। इस दौरान आयोजित मैराथन और खोखो प्रतियोगिता में 36 वीं वाहिनी प्रथम स्थान पर और सातवीं वाहिनी द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में सातवीं वाहिनी से 12, 14वीं वाहिनी से 9 और 36वीं वाहिनी से 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी पंकज शर्मा, उपसेनानी जितेंद्र सिंह रावत, डॉ. फिलिप गंगटे आदि मौजूद रहे। संवाद
मंगलवार को कमांडेंट संजय कुमार ने अंतर वाहिनी मैराथन और खोखो प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों के दिखाए गए जोश और जज्बे की सराहना की। इस दौरान आयोजित मैराथन और खोखो प्रतियोगिता में 36 वीं वाहिनी प्रथम स्थान पर और सातवीं वाहिनी द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में सातवीं वाहिनी से 12, 14वीं वाहिनी से 9 और 36वीं वाहिनी से 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी पंकज शर्मा, उपसेनानी जितेंद्र सिंह रावत, डॉ. फिलिप गंगटे आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन