{"_id":"697b9884209cf6a50d0a8c92","slug":"95-of-lt-teacher-posts-filled-in-champawat-district-champawat-news-c-229-1-cpt1004-134808-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: चंपावत जिले में एलटी शिक्षकों के 95 फीसदी पद भरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: चंपावत जिले में एलटी शिक्षकों के 95 फीसदी पद भरे
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। जिले में वर्तमान में करीब 95 फीसदी एलटी के शिक्षकों तैनात कर दी गई है। चारों ब्लॉकों में कुल 691 पदों के सापेक्ष 623 पदों पर एलटी के शिक्षक तैनात हैं। वहीं 68 रिक्त पदों में से 40 पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है।
जिले में बेहतर शिक्षा सहित पठन-पाठन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एलटी के शिक्षकों की तैनाती की गई है। इससे हाईस्कूल सहित इंटर कॉलेजों की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। वर्तमान में लोहाघाट ब्लॉक में एलटी के कुल 123 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 111 शिक्षक स्थायी रूप से तैनात हैं। 12 रिक्त पदों के सापेक्ष आठ अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। बाराकोट ब्लॉक में कुल 115 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 106 पद पर स्थायी शिक्षक हैं। नौ रिक्त पदों में से छह पर छह अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है।
पाटी ब्लॉक में 165 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 152 पदों पर स्थायी शिक्षक हैं। रिक्त 13 पदों में से चार पर अतिथि शिक्षक तैनात किए गए हैं। चंपावत ब्लॉक में कुल 288 पद स्वीकृत हैं। 254 पदों पर स्थायी शिक्षक तैनात हैं। रिक्त 34 पदों के सापेक्ष 22 पदों पर अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। सीईओ एमएस बिष्ट ने बताया कि जिले में अब करीब 95 फीसदी एलटी स्थाई शिक्षक तैनात हो गए हैं। कुछ पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए शेष रिक्त पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा।
Trending Videos
जिले में बेहतर शिक्षा सहित पठन-पाठन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एलटी के शिक्षकों की तैनाती की गई है। इससे हाईस्कूल सहित इंटर कॉलेजों की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। वर्तमान में लोहाघाट ब्लॉक में एलटी के कुल 123 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 111 शिक्षक स्थायी रूप से तैनात हैं। 12 रिक्त पदों के सापेक्ष आठ अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। बाराकोट ब्लॉक में कुल 115 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 106 पद पर स्थायी शिक्षक हैं। नौ रिक्त पदों में से छह पर छह अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाटी ब्लॉक में 165 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 152 पदों पर स्थायी शिक्षक हैं। रिक्त 13 पदों में से चार पर अतिथि शिक्षक तैनात किए गए हैं। चंपावत ब्लॉक में कुल 288 पद स्वीकृत हैं। 254 पदों पर स्थायी शिक्षक तैनात हैं। रिक्त 34 पदों के सापेक्ष 22 पदों पर अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। सीईओ एमएस बिष्ट ने बताया कि जिले में अब करीब 95 फीसदी एलटी स्थाई शिक्षक तैनात हो गए हैं। कुछ पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए शेष रिक्त पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X