{"_id":"69652d31788c6853ac01ef97","slug":"lift-at-tanakpur-railway-station-in-final-stages-escalator-work-begins-tanakpur-news-c-229-1-shld1007-134153-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट अंतिम चरण में, स्वचालित सीढ़ी का कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट अंतिम चरण में, स्वचालित सीढ़ी का कार्य शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
टनकपुर के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार की जा रही लिफ्ट। संवाद
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में दो लिफ्ट लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा स्वचालित सीढ़ी लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार पूर्णागिरि मेला अवधि में स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा मिलने लगेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर रेलवे की ओर से टनकपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के माध्यम से विकसित करने का कार्य शुरू किया गया था। वर्तमान में मंदिरनुमा स्टेशन का भवन देवभूमि में आने का अहसास करा रहा है। यात्री सुविधाओं में प्लेटफाॅर्म का विस्तार और यार्ड का विस्तार किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि प्लेटफाॅर्म संख्या एक से प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर आने-जाने के लिए दो लिफ्ट का कार्य लगभग पूरा हो गया है। पूर्णागिरि मेला अवधि में लिफ्ट चालू कर सुविधा देने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर स्वचालित सीढ़ी लगाने के लिए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर करीब 40 मीटर लंबे यात्री शेड का भी निर्माण शुरू हो गया है। इसमें 60 यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।
Trending Videos
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर रेलवे की ओर से टनकपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के माध्यम से विकसित करने का कार्य शुरू किया गया था। वर्तमान में मंदिरनुमा स्टेशन का भवन देवभूमि में आने का अहसास करा रहा है। यात्री सुविधाओं में प्लेटफाॅर्म का विस्तार और यार्ड का विस्तार किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि प्लेटफाॅर्म संख्या एक से प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर आने-जाने के लिए दो लिफ्ट का कार्य लगभग पूरा हो गया है। पूर्णागिरि मेला अवधि में लिफ्ट चालू कर सुविधा देने का लक्ष्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर स्वचालित सीढ़ी लगाने के लिए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर करीब 40 मीटर लंबे यात्री शेड का भी निर्माण शुरू हो गया है। इसमें 60 यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।