सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   Toilets at Champawat District Hospital filled with filth, patients upset

Champawat News: चंपावत जिला अस्पताल में गंदगी से पटे शौचालय, मरीज परेशान

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत Updated Mon, 12 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
Toilets at Champawat District Hospital filled with filth, patients upset
जिला अस्पताल में गंदगी से पटा महिला शौचालय। संवाद
विज्ञापन
चंपावत। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बने पुरुष और महिला शौचालय गंदगी से पटे हुए हैं। शौचालयों में मरीजों और तीमारदारों को मुंह पर कपड़ा या हाथ रखकर जाना पड़ रहा है। गंदगी देखकर अस्पताल के मरीज जल्द ठीक होने के बजाय और बीमार जरूर पड़ जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीज कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए अपने घर से कंबल लाने के लिए मजबूर हैं। अस्पताल में मिलने वाले कंबल ठंड के सामने घुटने टेक रहे हैं।
Trending Videos

सोमवार को अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं परखने के लिए संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने पड़ताल की। सुबह करीब 11:30 बजे टीम अस्पताल पहुंची। जनरल वार्ड में भर्ती दो मरीजों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वे यहां दो दिन से भर्ती हैं। मरीजों ने कहा कि शौचालय में सफाई नहीं हुई है। कड़ाके की ठंड में अस्पताल से मिलने वाला कंबल नाकाफी साबित हो रहा है। ऐसे में उन्हें अपने घर से कंबल मंगवाना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मरीजों ने कहा कि ठंड में अच्छी क्वालिटी के कंबल दिए जाने की जरूरत है। हालांकि गर्माहट के लिए हीटर दिए गए हैं और वे चालू हालत में भी थे। टीम ने मरीजों की शिकायत की पुष्टि के लिए पुरुष और महिला शौचालय के भीतर जाकर देखा तो उनकी शिकायत जायज निकली। पुरुष शौचालय में पानी भरा मिला जबकि महिला शौचालय गंदगी से पटा था। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में जाकर देखा तो वहां पर सभी व्यवस्थाएं ठीक नजर आईं।
अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों ने बताया कि व्यवस्थाएं तो ठीक हैं लेकिन भीड़ बढ़ने पर बैठने के लिए जगह नहीं है। कई बार भीड़ अधिक होने पर बुजुर्ग मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इधर, शौचालय में गंदगी के सवाल पर पीएमएस डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि नियमित सफाई होती है। सफाई कर्मी को बुलाकर सफाई न होने का कारण पूछा तो पता चला कि दो दिन से पानी नहीं आने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है।
--

ठंड में ओपीडी 350 के पार

जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी खुलते ही मरीजों की काफी भीड़ रही। सूखी ठंड के चलते वायरल बुखार, खांसी, जुकाम से परेशान मरीज लाइन में खड़े रहे। फिजिशियन कक्ष के बाहर मरीजों लाइन लगी रही। बीमार मरीज अपने इलाज के लिए घंटों इंतजार करते रहे। अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि ठंड के बढ़ते असर और मौसम में आई शुष्कता के चलते मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। बुखार, खांसी, जुकाम और सिरदर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बताया कि ठंड के चलते विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण की शिकायतें अधिक सामने आ रही है। सुबह से ओपीडी में बढ़ी भीड़ के कारण पंजीकरण काउंटर, दवा कक्ष के बाहर दिनभर चहल-पहल बनी रही। स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने में जुटे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed