{"_id":"69765dc0c3785c448a0017e4","slug":"preliminary-survey-for-tanakpur-jauljibi-road-completed-up-to-baltari-champawat-news-c-229-1-shld1007-134680-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: टनकपुर-जौलजीबी मार्ग के लिए प्रारंभिक सर्वे बलतड़ी तक पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: टनकपुर-जौलजीबी मार्ग के लिए प्रारंभिक सर्वे बलतड़ी तक पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। सामरिक महत्व की टनकपुर से जौलजीबी तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया जारी है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद चीन सीमा तक पहुंच आसान होगी। पहले चरण में टनकपुर से रुपालीगाड़ तक सड़क पर पुलों को छोड़कर सड़क बन चुकी है। कार्यदायी संस्था ने प्रारंभिक सर्वे बलतड़ी तक पूरा कर लिया है। इसमें पंचेश्वर तक पीआईयू के अधिकारियों ने सर्वे रिपोर्ट का सत्यापन भी कर दिया है। अब आगे बलतड़ी से जौलजीबी तक सर्वे कार्य भी जल्द होने की उम्मीद है।
बता दें कि टनकपुर से काली नदी के किनारे जौलीजीबी तक सड़क के पूर्व के प्रारंभिक सर्वे में दूरी सिमट कर 210 से करीब 140 किमी तक रह जाएगी। लोनिवि परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में टनकपुर से रुपालीगाड़ तक 55 किमी सड़क का कुछ पुलों को छोड़कर निर्माण पूरा हो गया है। इससे आगे जौलजीबी तक प्रारंभिक सर्वे, डीपीआर गठन और वन भूमि आदि प्रक्रिया चल रही है।
इसके लिए स्काई वे कंपनी ने रुपालीगाड़ से पंचेश्वर तक करीब 24 किमी और पंचेश्वर से बलतड़ी तक करीब 30 किमी का प्रारंभिक सर्वे पूरा कर रिपोर्ट दे दी है। विभाग की टीम सर्वे रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन कर रही है। अब बलतड़ी से जौलजीबी तक करीब 36 किमी का प्रारंभिक सर्वे होना है।
Trending Videos
बता दें कि टनकपुर से काली नदी के किनारे जौलीजीबी तक सड़क के पूर्व के प्रारंभिक सर्वे में दूरी सिमट कर 210 से करीब 140 किमी तक रह जाएगी। लोनिवि परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में टनकपुर से रुपालीगाड़ तक 55 किमी सड़क का कुछ पुलों को छोड़कर निर्माण पूरा हो गया है। इससे आगे जौलजीबी तक प्रारंभिक सर्वे, डीपीआर गठन और वन भूमि आदि प्रक्रिया चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए स्काई वे कंपनी ने रुपालीगाड़ से पंचेश्वर तक करीब 24 किमी और पंचेश्वर से बलतड़ी तक करीब 30 किमी का प्रारंभिक सर्वे पूरा कर रिपोर्ट दे दी है। विभाग की टीम सर्वे रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन कर रही है। अब बलतड़ी से जौलजीबी तक करीब 36 किमी का प्रारंभिक सर्वे होना है।

कमेंट
कमेंट X