{"_id":"68caeaaf5c9739c0cc0a89e3","slug":"villagers-carried-the-sick-elderly-man-on-a-doli-palanquin-three-kilometers-to-the-main-road-champawat-news-c-229-1-shld1026-129510-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: बीमार बुजुर्ग को तीन किमी मुख्य मार्ग तक डोली से लाए ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: बीमार बुजुर्ग को तीन किमी मुख्य मार्ग तक डोली से लाए ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:36 PM IST
विज्ञापन

लोहाघाट में रायकोट बुंगा गांव के बीमार बुजुर्ग को डोली से लाते ग्रामीण। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। विकास खंड लोहाघाट के रायकोट कुंवर के बुंगा तोक में सड़क बदहाल है। इसका डामरीकरण न होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। गांव के 82 वर्षीय बुजुर्ग विक्रम सिंह का स्वास्थ्य खराब होने पर ग्रामीण उन्हें तीन किमी दूर डोली से मुख्यमार्ग तक लाए। जहां से उन्हें वाहन से अस्पताल पहुंचाकर भर्ती किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीण विजय सिंह बिष्ट, सुरेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में रायकोट कुंवर के बुंगा तोक में ग्रामीणों ने गांव की बदहाल सड़क के डामरीकरण की मांग के लिए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि करीब 14-15 वर्ष पूर्व ग्रीन होटल लोहाघाट से बुंगावंसार तोक रायकोट कुंवर तक तीन किलोमीटर सड़क की विधायक निधि से की गई थी। उसके बाद इस सड़क की किसी ने कोई सुध नहीं ली गई। बताया कि बारिश से सड़क में मलबा आने और जगह-जगह पत्थर कंक्रीट होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में संजय सिंह, चंचल सिंह, जीवन सिंह, कैलाश सिंह, साहिल आदि मौजूद रहे।
कोट
रायकोट बुंगा सड़क पूर्व में विधायक निधि से काटी गई थी। सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित करने का कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला है। प्रस्ताव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लोहाघाट

ग्रामीण विजय सिंह बिष्ट, सुरेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में रायकोट कुंवर के बुंगा तोक में ग्रामीणों ने गांव की बदहाल सड़क के डामरीकरण की मांग के लिए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि करीब 14-15 वर्ष पूर्व ग्रीन होटल लोहाघाट से बुंगावंसार तोक रायकोट कुंवर तक तीन किलोमीटर सड़क की विधायक निधि से की गई थी। उसके बाद इस सड़क की किसी ने कोई सुध नहीं ली गई। बताया कि बारिश से सड़क में मलबा आने और जगह-जगह पत्थर कंक्रीट होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में संजय सिंह, चंचल सिंह, जीवन सिंह, कैलाश सिंह, साहिल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
रायकोट बुंगा सड़क पूर्व में विधायक निधि से काटी गई थी। सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित करने का कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला है। प्रस्ताव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लोहाघाट