{"_id":"69469997a080b3d91a057766","slug":"24-vikram-autos-seized-26-challaned-for-violating-rules-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-142434-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: नियमों का उल्लंघन करने पर 24 विक्रम-ऑटो सीज, 26 के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: नियमों का उल्लंघन करने पर 24 विक्रम-ऑटो सीज, 26 के चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे के आसपास रोजाना लग रहे जाम और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े होने से जाम की वजह बन रहे 24 विक्रम और ऑटो को सीज कर दिया गया। चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही 26 वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे के आसपास काफी समय से बेतरतीब तरीके से ऑटो, विक्रम खड़े होने से जाम की समस्या बन रही थी। कई चालक तो स्टेशन से सवारियों के बाहर आते ही बीच रोड पर वाहन रोक देते हैं। ऐसे में जाम की समस्या बन जाती है और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसकी शिकायत मिलने के बाद शहर कोतवाल रितेश शाह ने शनिवार को टीम के साथ शिवमूर्ति चौक से रोडवेज बस अड्डे और रेलवे गेट तक विशेष अभियान चलाया।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 24 विक्रम और टेंपो को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। इसके अलावा 26 अन्य विक्रम-ऑटो चालकों के मौके पर ही चालान करते हुए 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बताया कि इस क्षेत्र में रोजाना ऑटो और विक्रम चालक किनारे व बीच सड़क पर वाहन खड़े कर सवारियां भरते थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सभी को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
ई-रिक्शाओं की भी भरमार
रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के पास जितनी समस्या ऑटो, विक्रमों से है, उससे अधिक ई-रिक्शाओं से भी परेशानी है। किनारे व बीच में जहां-तहां जगह मिलने पर ई-रिक्शा घुसा दिए जाते हैं। इसके बाद सवारी देखते ही उन्हें बैठाने की होड़ लगी रहती है। ऐसे में कई बार जाम के साथ-साथ झपड़ तक हो जाती है। इन पर भी शिकंजा कसने की आवश्यकता है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे के आसपास काफी समय से बेतरतीब तरीके से ऑटो, विक्रम खड़े होने से जाम की समस्या बन रही थी। कई चालक तो स्टेशन से सवारियों के बाहर आते ही बीच रोड पर वाहन रोक देते हैं। ऐसे में जाम की समस्या बन जाती है और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसकी शिकायत मिलने के बाद शहर कोतवाल रितेश शाह ने शनिवार को टीम के साथ शिवमूर्ति चौक से रोडवेज बस अड्डे और रेलवे गेट तक विशेष अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 24 विक्रम और टेंपो को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। इसके अलावा 26 अन्य विक्रम-ऑटो चालकों के मौके पर ही चालान करते हुए 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बताया कि इस क्षेत्र में रोजाना ऑटो और विक्रम चालक किनारे व बीच सड़क पर वाहन खड़े कर सवारियां भरते थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सभी को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
ई-रिक्शाओं की भी भरमार
रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के पास जितनी समस्या ऑटो, विक्रमों से है, उससे अधिक ई-रिक्शाओं से भी परेशानी है। किनारे व बीच में जहां-तहां जगह मिलने पर ई-रिक्शा घुसा दिए जाते हैं। इसके बाद सवारी देखते ही उन्हें बैठाने की होड़ लगी रहती है। ऐसे में कई बार जाम के साथ-साथ झपड़ तक हो जाती है। इन पर भी शिकंजा कसने की आवश्यकता है।

कमेंट
कमेंट X