{"_id":"6946a228ef6f98c9ec0536d3","slug":"land-was-sold-by-making-fake-documents-two-named-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-142439-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को बेचा, दो नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को बेचा, दो नामजद
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में साजिश के तहत जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक के दादा की संपत्ति को साजिश के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पहले एक व्यक्ति और फिर आगे अन्य लोगों को बेच दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, नमन शर्मा पुत्र नवीन कुमार शर्मा निवासी संगमपुरी-3, सप्तसरोवर रोड साधूबेला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके दादा स्व. न्याय मित्र शर्मा ने वर्ष 2005 में विनोद निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर से 5069 वर्गफुट भूमि खरीदी थी। इस भूमि में ग्रीन वैली फेस-3, ग्राम कांगड़ी में पांच प्लॉट हैं। इस संपत्ति की विधिवत वसीयत उसके दादा ने 31 मई 2014 को ऋषिकेश स्थित रजिस्टार कार्यालय में पंजीकृत कराई गई थी। इसके बाद 15 जून 2014 को उनके दादा का निधन हो गया। उसके पिता जन्म से ही गूंगे हैं और वह स्वयं बीमा एजेंट के रूप में कार्य करता है।
नमन शर्मा ने आरोप लगाया कि बीते 24 अक्टूबर को जब वह अपनी उक्त संपत्ति पर पहुंचा तो आसपास के लोगों से उसे जानकारी मिली कि विनोद ने देवेंद्र निवासी भूपतवाला और रवीकांत निवासी गाजीवाली के साथ मिलकर यह जमीन 30 दिसंबर 2019 को नूतन निवासी गाजीवाली को बेच दी। इसके बाद नूतन ने भी भूमि को आगे अन्य लोगों को विक्रय कर दिया। तहसील ज्वालापुर से संबंधित रजिस्ट्री और दानपत्र की प्रतियां प्राप्त कीं। आरोप है कि विनोद, देवेंद्र, रवीकांत और नूतन ने आपसी साजिश के तहत तहसील परिसर ज्वालापुर में कूट रचित और मिथ्या दस्तावेज तैयार कर बिना किसी वैध अधिकार के जमीन का विक्रय कर अनैतिक लाभ अर्जित किया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, नमन शर्मा पुत्र नवीन कुमार शर्मा निवासी संगमपुरी-3, सप्तसरोवर रोड साधूबेला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके दादा स्व. न्याय मित्र शर्मा ने वर्ष 2005 में विनोद निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर से 5069 वर्गफुट भूमि खरीदी थी। इस भूमि में ग्रीन वैली फेस-3, ग्राम कांगड़ी में पांच प्लॉट हैं। इस संपत्ति की विधिवत वसीयत उसके दादा ने 31 मई 2014 को ऋषिकेश स्थित रजिस्टार कार्यालय में पंजीकृत कराई गई थी। इसके बाद 15 जून 2014 को उनके दादा का निधन हो गया। उसके पिता जन्म से ही गूंगे हैं और वह स्वयं बीमा एजेंट के रूप में कार्य करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नमन शर्मा ने आरोप लगाया कि बीते 24 अक्टूबर को जब वह अपनी उक्त संपत्ति पर पहुंचा तो आसपास के लोगों से उसे जानकारी मिली कि विनोद ने देवेंद्र निवासी भूपतवाला और रवीकांत निवासी गाजीवाली के साथ मिलकर यह जमीन 30 दिसंबर 2019 को नूतन निवासी गाजीवाली को बेच दी। इसके बाद नूतन ने भी भूमि को आगे अन्य लोगों को विक्रय कर दिया। तहसील ज्वालापुर से संबंधित रजिस्ट्री और दानपत्र की प्रतियां प्राप्त कीं। आरोप है कि विनोद, देवेंद्र, रवीकांत और नूतन ने आपसी साजिश के तहत तहसील परिसर ज्वालापुर में कूट रचित और मिथ्या दस्तावेज तैयार कर बिना किसी वैध अधिकार के जमीन का विक्रय कर अनैतिक लाभ अर्जित किया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X