{"_id":"6946a3c98191ee856d0c8c1f","slug":"munadi-was-made-with-drums-at-the-house-of-the-absconding-accused-in-the-kidnapping-case-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-142443-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: अपहरण में फरार आरोपी के घर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: अपहरण में फरार आरोपी के घर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से किशोरी के अपहरण के मामले में दो महीने से फरार चल रहे आरोपी के घर के बाहर पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई और नोटिस चस्पा कर दिया। तय समय पर पेश न होने पर कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने की चेतावनी दी गई।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि बीते 15 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को विकास उर्फ काला निवासी ग्राम कुतुबपुर गढ़मीरपुर, बहलाकर ले गया। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचता रहा। कई संभावित ठिकानों पर तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
आरोपी के लगातार फरार रहने पर कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त किए, इसके बाद फरारी की उद्घोषणा के आदेश भी जारी किए गए। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस टीम ग्राम कुतुबपुर स्थित आरोपी के घर पहुंची। जहां ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी करते हुए आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। उसे न्यायालय में हाजिर होने का अंतिम अवसर दिया गया। बताया कि यदि आरोपी निर्धारित समय के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि बीते 15 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को विकास उर्फ काला निवासी ग्राम कुतुबपुर गढ़मीरपुर, बहलाकर ले गया। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचता रहा। कई संभावित ठिकानों पर तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के लगातार फरार रहने पर कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त किए, इसके बाद फरारी की उद्घोषणा के आदेश भी जारी किए गए। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस टीम ग्राम कुतुबपुर स्थित आरोपी के घर पहुंची। जहां ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी करते हुए आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। उसे न्यायालय में हाजिर होने का अंतिम अवसर दिया गया। बताया कि यदि आरोपी निर्धारित समय के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X