{"_id":"69565645b4b63f5a7806593d","slug":"a-villager-was-cheated-of-rs-2778-lakh-in-the-name-of-providing-him-a-petrol-pump-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143040-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ग्रामीण से 27.78 लाख की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ग्रामीण से 27.78 लाख की धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक ग्रामीण से 27.78 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खुद को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का अधिकारी बताकर फर्जीवाड़ा किया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, जोगेंद्र कुमार निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मार्च 2023 में उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम गणेश साहेब राव वाहुल बताया और खुद को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का अधिकारी बताया। उसने कहा कि जमालपुर-जियापोता रोड पर अनुसूचित जाति के नाम से पेट्रोल पंप का आवंटन निकला है और यदि उनके पास उपयुक्त जमीन है तो डीलरशिप मिल सकती है। उनके पास इस मार्ग पर जमीन थी।
जानकारी देने पर गणेश ने लोकेशन देखने के बाद जमीन को उपयुक्त बताया और पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट के लिए आवेदन का प्रमाणपत्र भेज दिया। उसकी बातों पर भरोसा कर अपने पुत्र सुशील कुमार के नाम डीलरशिप आवंटन के लिए ऑनलाइन और आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में भुगतान करना शुरू किया। चार अगस्त 2023 से लेकर 18 सितंबर तक 27.78 लाख दे दिए गए।
उन्हें ऑनलाइन पेट्रोल पंप डीलरशिप से संबंधित प्रमाणपत्र भी भेजे। बावजूद इसके काफी समय बीतने के बाद भी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से न तो कोई सर्वे हुआ और न ही जमीन पर कोई कार्य शुरू हुआ। जब उन्होंने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो वह टालमटोल करता रहा। शक गहराने पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के नेशविला रोड देहरादून स्थित कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इसी बीच पांच जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचा और खुद को कंपनी का आदमी बताते हुए नकद दो लाख रुपये की मांग की। पुलिस को सूचना देने पर वह फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, जोगेंद्र कुमार निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मार्च 2023 में उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम गणेश साहेब राव वाहुल बताया और खुद को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का अधिकारी बताया। उसने कहा कि जमालपुर-जियापोता रोड पर अनुसूचित जाति के नाम से पेट्रोल पंप का आवंटन निकला है और यदि उनके पास उपयुक्त जमीन है तो डीलरशिप मिल सकती है। उनके पास इस मार्ग पर जमीन थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी देने पर गणेश ने लोकेशन देखने के बाद जमीन को उपयुक्त बताया और पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट के लिए आवेदन का प्रमाणपत्र भेज दिया। उसकी बातों पर भरोसा कर अपने पुत्र सुशील कुमार के नाम डीलरशिप आवंटन के लिए ऑनलाइन और आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में भुगतान करना शुरू किया। चार अगस्त 2023 से लेकर 18 सितंबर तक 27.78 लाख दे दिए गए।
उन्हें ऑनलाइन पेट्रोल पंप डीलरशिप से संबंधित प्रमाणपत्र भी भेजे। बावजूद इसके काफी समय बीतने के बाद भी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से न तो कोई सर्वे हुआ और न ही जमीन पर कोई कार्य शुरू हुआ। जब उन्होंने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो वह टालमटोल करता रहा। शक गहराने पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के नेशविला रोड देहरादून स्थित कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इसी बीच पांच जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचा और खुद को कंपनी का आदमी बताते हुए नकद दो लाख रुपये की मांग की। पुलिस को सूचना देने पर वह फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

कमेंट
कमेंट X